उत्तर प्रदेश में केवल तीन स्टार वाले ही नहीं, डबल स्टार वाले दरोगा बाबू भी बन सकेंगे थानों के प्रभारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. चुनावी साल में प्रदेश सरकार ने उप निरीक्षकों का रुतबा बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने उप निरीक्षकों के थानेदारी का कोटा बढ़ा दिया है।
जिलों में अब 33 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत थानों में उप निरीक्षकों की तैनाती हो सकेगी। ऐसा उप निरीक्षकों को अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करने और उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि 11 मई 2018 को जारी आदेश को शिथिल करने का अधिकार जिलों में तैनात पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को दे दिया गया है।
उक्त आदेश में दो तिहाई थानों पर निरीक्षकों की तैनाती और एक तिहाई थानों पर उप निरीक्षकों की तैनाती की बात कही गई थी। नए आदेश में कहा गया है कि निरीक्षकों व उप निरीक्षकों की तैनाती उनकी उपयुक्तता, योग्यता, कर्मठता, कार्यकुशलता, सत्यनिष्ठा व्यवहारिक दक्षता के आधार पर ही की जाएगी।