Ghazipur: चुनाव से पहले सपा जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार, चुनाव होगा प्रभावित?
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की खानपुर थाना पुलिस ने बूढ़ीपुर चौराहा से समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव राय साहब को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी के पीछे के मृत सेना के जवान का शव आाने के दौरान सिधौना में बाजार में उपद्रव और वाहनों में किए गए तोड़-फोड़ को कारण बताया जा रहा है। एक हजार तीस आरोपियों में यह दूसरी गिरफ्तारी है। कमलेश के घरवालों के कहना है कि जिला पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए कमलेश की गिरफ्तारी की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उपद्रव मचाने वाले सभी आरोपितों की धर पकड़ की जा रही है।
सुबह दो दर्जन सिपाहियों के साथ सीओ सैदपुर वीएस कुमार और खानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर ने उनके आवास पर छापेमारी कर उनकी तलाश करने लगे। पुलिस को चकमा देकर निकले कमलेश को पुलिसकर्मियों ने सिधौना बिहारीगंज मार्ग पर बूढ़ीपुर चौराहे पर घेर लिया। बताया गया कि सपा के जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव राय साहब गुरुवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बीते 4 जून को गाजीपुर-वाराणसी राजमार्ग पर ईशोपुर जिला पंचायत के गेस्ट हाउस के सामने बहरियाबाद थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी मृत सैनिक अभिषेक यादव के शव को बीच सड़क पर रखकर 4 घंटे तक उत्पात मचाया गया था। रोडवेड, एसडीएम के साथ प्राइवेट बसों में तोड़-फोड़ की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता पूर्व एमएलसी विजय यादव तथा सदस्य जिला पंचायत कमलेश यादव राय साहब सहित कुल 1030 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों की तलाश जारी है। जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव को गिरफ्तार किया गया। उपद्रव में शामिल अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
इस संबंध में पंचायत सदस्य कमलेश यादव ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को प्रभावित करने की साजिश है। मुझे मतदान से वंचित करने के लिए यह षड़यंत्र रचा गया है। मेरी गिरफ्तारी जिला प्रशासन की साजिश है। मैं समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रस्तावक हूं। पंचायत सदस्य कमलेश गिरफ्तारी को लेकर लोगों में चर्चा होती रही। चर्चाओं में यह बात प्रमुखता से शामिल थी पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व एमएलसी विजय यादव की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की, जबकि कमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।