Today Breaking News

Ghazipur: छह हजार को लगा कोरोना टीका, बंद रहे कई सेंटर, लोग निराश होकर अपने घरों को लौटे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना टीका पर्याप्त मात्रा में नहीं होने से बुधवार को कई टीकाकरण सेंटर बंद रहे। इससे लोगों को निराश लौटना पड़ा। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। हालांकि अन्य सेंटरों पर छह हजार लोगों को टीका लगा। स्वास्थ्य विभाग ने अगले दिन पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि बुधवार को वैक्सीन कम थी, ऐसे में सभी लोगों को नहीं लग पाई।

सेंटर पर लगा ताला, लौटे लोग

मुहम्मदाबाद स्थित ट्रामा सेंटर टीकाकरण केंद्र सहित ग्रामीण इलाकों की पीएचसी पर बुधवार को वैक्सीन न पहुंचने से लोग निराश होकर अपने घरों को लौट गए। लोग सुबह निर्धारित समय पर नगर स्थित ट्रामा सेंटर टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे। वहां पर ताला लगा रहा, वहीं वैक्सीन न होने का सूचना चस्पा रहा।


जमानियां बरुईन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन नहीं पहुंचने से दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को वैक्सीन लगना था, लेकिन केंद्र पर वैक्सीन नहीं पहुंचने से लोगों को परेशानी हुई। वैक्सीन के लिए पहुंचे लल्लन, कमलेश, संजय, गोपाल व पिकी आदि ने बताया कि तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दी है, लेकिन इस केंद्र पर वैक्सीन नहीं पहुंचने से लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। 


आरोप लगाया कि सीएचसी पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था ठीक नहीं है। यदि यहां जिला मुख्यालय से वैक्सीन भेजी जाती तो इस तरह की समस्या नहीं होती। केंद्र प्रभारी डा. पीके श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वैक्सीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से नहीं पहुंचने से लोगों को नहीं लगी।

'