वाराणसी में लहरतारा से मोहनसराय तक 6 लेन सड़क को मिली सैद्धांतिक मंजूरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. लहरतारा से मोहनसराय हाइवे तक सिक्स लेने बनाने का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए वित्त विभाग को फाइल भेजी है। वित्त विभाग से भी सहमति मिल गई है। सैद्धांतिक मंजूरी मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने तैयारी तेज कर दी है।
सड़क के किनारे पड़ने वाले पेड़ और बिजली के खंभों को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग संबंधित विभाग से आए बजट पर चर्चा करने के साथ उसे हटाने के बारे में जानकारी हासिल कर रहा है। बिजली का खंभा और पेड़ों की कटाई करने में कितना समय लगेगा। सड़क सिक्स लेन बनने के साथ सड़क पर आवागमन सुगम हो जाएगा।
शहर के अंदर प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर वाहनों का लोड होने, जाम लगने से लोगों का घंटों समय बर्बाद होने पर शासन ने जिला प्रशासन से सभी सड़कों का चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर मांगा था। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग से पिछले दिनों कैंट से मोहनसराय तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रस्ताव मांगा था।
लोक निर्माण विभाग ने कैंट से माेहनसराय तक फोर लेने सड़क को सिक्स लेन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। वाराणसी-प्रयागराज मार्ग स्थित मोहनसराय से छोटे-बड़े वाहन भारी संख्या में शहर के अंदर प्रवेश करते हैं। इसी मार्ग से दूसरे जिले के लोग भी आते-जाते हैं। पिछले दो दशक में कैंट से मोहनसराय मार्ग पर सैकड़ों कालोनियां आबाद होने के साथ व्यावसायिक दुकानें और अपार्टमेंट खुल गए। रात में इस मार्ग पर अक्सर लगता है जाम।
बोले अधिकारी : लहरतारा से मोहनसराय तक सिक्स लेन और कैंट रेलवे स्टेशन से बौलिया तक फोर लेन सड़क प्रस्तावित है। शासन ने सड़क चौड़ीकरण की सहमति देते हुए फाइल वित्त विभाग को भेजी है। वित्त विभाग से भी सहमति मिल गई है। -एस के अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता-लोक निर्माण विभाग।