सीतापुर में ब्लाक प्रमुख के नामांकन में चले देसी बम, हुई कई राउंड फायरिंग; कई घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, सीतापुर. सीतापुर में ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए गुरुवार को हो रहे नामांकन के दौरान नेशनल हाईवे पर कमसंडा ब्लाक पर मौजूद लोगों में कई राउंड फायरिंग हुई। देशी बम भी फेंके गए। यह घटना दोपहर को कमलापुर थाने के पड़ोस में ही हुई है।
आरोप है कि सत्ता पक्ष के लोग निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी को नामांकन करने से रोक रहे थे। इसी झगड़े में कई राउंड गोलियां चलाईं गईं और देशी बम भी फेंके जाने लगे। जिससे भगदड़ मच गई। भाग रहे लोगों पर पुलिस ने मौका देखकर लाठियां भांजना शुरू कर दिया। उपद्रव के दौरान हाईवे पर उठा धुआं देख आसपास के दुकानदार शटर गिराकर अंदर छिप गए। फुटपाथ के दुकानदार भाग खड़े हुए।
हाईवे पर खोखे बिखरे नजर आए: बताया जा रहा है कि हथियारों से लैस दबंगों ने निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी के समर्थकों पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां दागी। हाईवे पर जगह-जगह खोखे पड़े नजर आए। हमले में मुन्नी देवी के पक्ष से अखंड प्रताप सिंह जख्मी हुआ है। पूरे घटनाक्रम का शर्मनाक पहलू ये रहा है कि कमलापुर थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत पुलिस फोर्स मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा।
मुन्नी देवी के पक्ष ने कमलापुर थानाध्यक्ष व भाजपाइयों पर लगाया आरोप: निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी के समर्थक अभिषेक ठाकुर खाली खोखे हाथ में लेकर दिखाते हुए पूरे मामले की जानकारी दे रहे थे। मुन्नी देवी व उनके समर्थक हमले के संबंध में सीधा आरोप भाजपा नेताओं और कमलापुर पुलिस लगा रहे हैं।
मौके पर डीएम-एसपी: कसमंडा में नामांकन के दौरान एक पक्ष की ओर से किए गए हमले के संबंध में खबर पर डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी आरपी सिंह कसमंडा ब्लाक मुख्यालय पहुंचे हैं। उच्चाधिकारी मामले में जिम्मेदारों से जानकारी ले रहे हैं।
विधायक के आने से हुआ बवाल : सिधौली सीओ राजू कुमार साव ने बताया, बिसवां विधायक महेंद्र यादव के पहुंचने पर बवाल हो गया। गोलीकांड में एक व्यक्ति घायल हुआ है। दोपहर एक बजे के दौरान बातचीत में सीओ ने बताया, वह मौके पर नहीं हैं। पहला ब्लाक से कसमंडा के लिए रवाना हो रहे हैं।