Today Breaking News

Ghazipur: सैदपुर तहसील पर सपाइयों ने किया प्रदर्शन और योगी सरकार के खिलाफ लगाये नारे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व के आह्वान पर विधायक सुभाष पासी के नेतृत्‍व में सैदपुर विधानसभा के सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्‍यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और योगी सरकार के खिलाफ नारे लगाये। 

प्रात: करीब 11 बजे सैदपुर सपा कार्यालय से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर तहसील मुख्‍यालय पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी तादात में महिलाएं थीं। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए विधायक सुभाष पासी ने कहा कि पंचायत चुनाव में जिस तरह से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर भ्रष्‍टाचार, एवं लोकतंत्र की हत्‍या की गयी उसके खिलाफ अबसमाजवादी सड़क पर उतर गये हैं जिसका जवाब जनता 2022 में देगी। 


उन्‍होने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है। 54 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल देने का वादा कर आज 100 रुपये लीटर भाजपा सरकार बेच रही है। डीजल का लगातार दाम आसमान पर पहुंच गया है जिससे खेती महंगी हो गयी है किसानों का कमर टूट गया है। पट्रोलीय पदार्थ के दाम बढ़ने से महंगाई चरम पर हो गयी है। विधायक सुभाष पासी ने कहाकि किसानों पर थोपे जा रहे कृषि कानून वापस ले सरकार। किसानों का बकाया गन्‍ना भुगतान तत्‍काल करे। महिलाओं पर हो रहे अत्‍याचार पर तत्‍काल लगाम लगायें। दलितों और अल्‍पसंख्‍यकों पर हो रहे अत्‍याचार कम करे भाजपा सरकार नही तो सैदपुर की जनता 2022 में मुंहतोड़ जवाब देगी। धरना प्रदर्शन में सैदपुर ब्‍लाक प्रमुख हीरा यादव, सपा नेता आशु यादव, रीना पासी, आशीष यादव के साथ सैकड़ों महिलाओं ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया। इस दौरान पुलिस की व्‍यवस्‍था चुस्‍त-दुरुस्‍त रही।

 
 '