Ghazipur: सादात थाने पर तैनात रिश्वत लेने का आरोपी सिपाही जयंत सिंह लाइन हाजिर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में मारपीट के एक मामले में हिरासत में लिए गए व्यक्ति से 23 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में सादात थाने पर तैनात सिपाही जयंत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। भाजपा नेता की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है।
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के महुरसा गांव में दो पट्टीदारों के बीच बीते जून माह की 17 तारीख को मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्ष को हिरासत में लिया था। एक पक्ष के सचिन सिंह का आरोप रहा कि कांस्टेबल जयंत सिंह ने उनसे 23 हजार रिश्वत लिया था।
सिपाही ने सचिन सिंह को 112 नम्बर पर पैसा छीने जाने की झूठी सूचना देने और अन्य तरह की बातों से भयभीत कर मेडिकल और छोड़े जाने के नाम पर 23 हजार रुपये रिश्वत लिया था। इस मामले को लेकर डढ़वल निवासी भाजपा पदाधिकारी ने अपने ऊपर के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए सीओ सैदपुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोपित सिपाही और एसओ रामाश्रय राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई थी। आवश्यक जांचोपरांत सिपाही को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की गई है।