Today Breaking News

Ghazipur: सदर जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़, सुबह 8 बजे से हीं मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुली तो मरीजों की भीड़ पहुंच गई। अस्पताल परिसर में सुबह आठ बजे से हीं मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहें है। वहीं कोविड संक्रमण का खतरा होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक ही पर्चा काउंटर खोला गया। इससे लाइन लंबी हो गई। इसपर कुछ महिला सहित पुरुषों बिना लाइन पर्ची लेने पहुंचे लोगों से हंगामा भी किया। सबसे अधिक मरीज फिजीशियन के पास पहुंच रहें है। उनमें भी बुखार और डायरिया पीड़ित बच्चों की संख्या अधिक रही।

सोमवार जिला अस्पताल की ओपीडी खुली तो मरीजों की लंबी कतार लग गयी। पर्चा काउंटर पर एक ही खिड़की खुली थी इससे महिला और पुरुष के पर्चा एक ही काउंटर से बन रहे थे। नंबर देरी से आने पर लोग हंगामा भी शुरू कर देते थे, लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने समझा बुझा उन्हें शांत कराया। 


सबसे अधिक सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित मरीज इलाज करने के लिए जिला अस्पताल में पहुंचे। इनमें बच्चों की संख्या अधिक थी। बाल रोग विशेषज्ञ डा. तनवीर अफरोज ने बताया कि अधिकतर बच्चे डायरिया और बुखार से पीड़ित मिले। वहीं उमस भरी गर्मी से हर कोई परेशान है। 


बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीलाएं। वहीं डायरिया और बुखार की हल्की शिकायत मिलने पर तत्काल चिकित्सकों से परामर्श ले। सीएमएस डा. राजेश सिंह ने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क बनाए गए है। वहीं लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी भी दी जा रहीं है। उमस भरी गर्मी के कारण डायरिया व बुखार के मरीजों की संख्या पूर्व की अपेक्षा बढ़ी है। प्रतिदिन जिला अस्पताल लगभग छह सौ से सात सौ मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

'