उत्तर प्रदेश में फिर होगी झमाझम बारिश, आज भी कई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया की 26 और 27 जुलाई को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में फिर भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं 24 और 25 जुलाई को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें तो कहीं हल्की से सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मानूसन सक्रिय रहा। इस दौरान पूरे राज्य में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हुई और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। इस अवधि में सबसे अधिक छह सेमी बारिश झांसी में दर्ज की गई।
इसके अलावा मैनपुरी, शिकोहाबाद, शाहजहांपुर के तिलहर में पांच-पांच, झांसी के मउरानीपुर, मैनपुरी के भोगांव में चार-चार, रायबरेली के डलमऊ, बहराइच के नानपारा, कन्नौज के छिबरामऊ, एटा, बरेली के नवाबगंज, ललितपुर, शाहजहांपुर, खीरी के मोहम्मदी, बहराइच, अम्बेडकरनगर के अकबरपुर, सीतापुर के महमूदाबाद, हमीरपुर, अलीगढ़ के इग्लास, हमीरपुर के राठ, शाहजहांपुर के जलालाबाद, पीलीभीत के बीसलपुर, जालौन में दो-दो सेमी बारिश दर्ज की गई। इस बदली, बारिश की वजह से बरेली, कानपुर, मेरठ, आगरा सहित कई मण्डलों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।