Today Breaking News

हमसफर एक्सप्रेस समेत 7 जोड़ी ट्रेनों को चलाने की मिली मंजूरी, जानिए क्या है ट्रेनों का टाइम शेड्यूल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना वायरस के केस कम होने के बाद ट्रेन यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे में रेलवे ने हमसफर एक्सप्रेस समेत 7 जोड़ी ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी है। 

इसमें कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर आनंद विहार (दिल्ली) से मधुपुर (झारखंड) के लिए दो जोड़ी ट्रेनों को अगले आदेश तक नियमित चलाने के निर्देश दिए गए हैं। 


उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि कुछ ट्रेनें सप्ताहिक तो कुछ सप्ताह में दो से तीन दिन के लिए हैं। सेंट्रल स्टेशन से होकर आनंद विहार से मधुपुर के लिए दो जोड़ी ट्रेनों को चलाया जा रहा है।


ट्रेनों का टाइम शेड्यूल

  • ट्रेन संख्या 04039 मधुपुर से आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस 28 जुलाई से अगले आदेशों तक चलेगी। मधुपुर से चलकर यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर रात 12:50 बजे पहुंचेगी। स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव 10 मिनट का रहेगा। इसके लिए प्लेटफार्म नंबर तीन निर्धारित किया गया है।
  • ट्रेन संख्या 04040 आनंद विहार से मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस 26 जुलाई से चलेगी। यह ट्रेन शाम 5:35 बजे सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर आएगी। 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन रवाना होगी।
  • तीन नई ट्रेनें जिनकी संख्या क्रमशः 04038/04050/04032 हैं। 23 जुलाई से नई दिल्ली से चलाई जाएगी, जो अग्रिम आदेश तक क्रमशः शुक्रवार, रविवार, सोमवार और गुरुवार को चलायी जाएगी। यह ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर छह पर सुबह 5:35 बजे आएंगी। इनका ठहराव भी 10 मिनट का रखा जाएगा।
  • ट्रेन संख्या 04037/04049/04031 सिलचर से नई दिल्ली बुधवार, सोमवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी और प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह 6:30 बजे आएगी।
  • ट्रेन संख्या 04057 जयनगर से आनंद विहार 27 जुलाई से मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर सुबह 3:20 बजे आएगी।
  • ट्रेन संख्या 04045 मधुपुर से आनंद विहार 24 जुलाई से शनिवार को चलायी जाएगी। यह ट्रेन सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर सुबह 5:30 बजे आएगी।
  • ट्रेन संख्या 04142 उधमपुर से प्रयागराज प्लेटफार्म नंबर चार पर सुबह 10:30 बजे आएगी। ट्रेन संख्या 04141 प्रयागराज से उधमपुर प्लेटफार्म नंबर दो पर शाम 6:12 बजे आएगी। सभी ट्रेनों के प्लेटफार्म का अचानक जरूरत पड़ने पर बदलाव किया जा सकता है।


'