लखनऊ से विंध्याचल दर्शन का सफर फिर होगा आसान, 26 जुलाई से चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोरोना की वजह से कई माह से बंद त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन 26 जुलाई से दोबारा शुरू होगा। कई बार इस ट्रेन का निरस्तीकरण बढ़ाने के बाद आखिरकार रेलवे ने ट्रेन को चलाने का आदेश दिया है।
इससे विंध्याचल जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। शहर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु विंध्याचल दर्शन को जाते हैं। लखनऊ से इस समय केवल त्रिवेणी एक्सप्रेस ही एकमात्र ट्रेन है, जिससे यात्री विंध्याचल पहुंचते हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से त्रिवेणी एक्सप्रेस को रेलवे ने निरस्त कर दिया था। अब गंगा गोमती एक्सप्रेस के बाद त्रिवेणी एक्सप्रेस को भी चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा गया था। जिस पर रेलवे ने अपनी मंजूरी दे दी है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन 05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल 26 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को टनकपुर से सुबह 8:25 बजे चलेगी। यह ट्रेन खटीमा, मझोला पकडिय़ा, पीलीभीत, इजतनगर, बरेली सिटी, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, संडीला व आलमनगर से होकर लखनऊ से शाम 4:05 बजे छूटेगी।
निगोहा व विंध्याचल रात 12:40 बजे होकर ट्रेन सिंगरौली सुबह 7:55 बजे पहुंचेगी। जबकि वापसी में ट्रेन 05073 सिगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 27 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को सिंगरौली से शाम 4:15 बजे चलकर विंध्याचल से रात 10:38 बजे होते हुए सुबह 8:10 बजे लखनऊ के रास्ते टनकपुर दोपहर 3:25 बजे पहुंचेगी।
वहीं ट्रेन 05076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 27 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को टनकपुर से और ट्रेन 05075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल 28 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी।