बलिया राजकीय बालिका गृह से भागीं बालिकाओं को पुलिस किया बरामद, लापरवाही में 6 निलंबित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. राजकीय बालिका गृह निधरिया से मंगलवार की आधी रात के बाद करीब दो बजे 12 बालिकाएं भाग गईं। पुलिस की तत्परता से उन्हें दो घंटे में रोडवेज और बलिया रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया। सभी बालिकाएं राजकीय बालिका गृह में हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज ने बताया कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने वाले चार होमगार्ड और दो विभागीय कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।
राजकीय बालिका गृह में बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था में दो महिला व दो पुरुष होमगार्ड के साथ दो विभागीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी। रात में अचानक 12 बालिकाओं के भागने के बाद वहां की अधीक्षक ने तत्काल पुलिस अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस ने रोडवेज और रेलवे स्टेशन से इन सभी बालिकाओं को बरामद कर राजकीय बालिका गृह पहुंचा दिया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने घटना की जांच के लिए एसडीएम सदर जुनैद अहमद व जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज की समिति गठित कर दी है। तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश जारी हुआ है। जांच में ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड रमावती देवी व लीला देवी तथा दो पुरुष होमगार्ड हंसराज यादव व छोटेलाल यादव के अलावा दो विभागीय कर्मचारी राजेश व बीरबल यादव प्रथम दृष्टया दोषी मिले हैं। इन सभी को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के लिए निदेशक, महिला कल्याण व जिला कमांडेंट होमगार्ड को पत्र लिखा है।