तीन थानों की पुलिस को CM योगी और PM मोदी का विवादित पोस्टर लगाने वाले की है तलाश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पीएम मोदी और सीएम योगी के फोटो के साथ अमर्यादित पोस्टर लगवाने वाले विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक की तलाश के लिए तीन थानों की पुलिस टीम लगातार बिहार सहित उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल अभी भी वह पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपित प्रदेश से सटे बिहार के किसी जिले में शरण लिया हुआ है। तकनीकी जानकारी होने के कारण उसका मोबाइल ट्रेस कर पाना संभव नहीं हो पा रहा।
वहीं दूसरी तरफ आरोपित ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि बुधवार की रात डेढ़ बजे उसके घर में पुलिस कुछ इस तरह घुसी, जैसे किसी आतंकवादी का घर हो। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और उसकी बेटी की मोबाइल ले ली। साथ ही उनके किडनी की समस्या से ग्रसित भाई को उठा ले गई।
दो बार जगह - जगह लगाए विवादित पोस्टर
आरोपित ने दो जुलाई व पांच जुलाई की रात शहर के अलग - अलग स्थान पर मोदी व योगी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते हुए पोस्टर लगाए थे। इसे लेकर अरुण पाठक पर लंका, भेलूपुर व सिगरा थाने में तीन अलग - अलग मुकदमे पुलिस की ओर से दर्ज किए गए।