Today Breaking News

बलिया में वाहन से पुलिस ने पकड़े 15 लाख रुपये, सांसद विरेंद्र सिंह मस्त के दबाव में छोड़ा गया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. उभांव थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक चारपहिया गाड़ी से 15 लाख 15 हजार रुपए किया बरामद। उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने इसकी पुष्टि की किंतु पूरी जानकारी देने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पैसे बांटने का खेल जारी है। रात में बीडीसी पर पैसा और बाहुबल का जोर लगाया जा रहा है। हालांकि, सांसद के दबाव में रकम छोड़ने की जानकारी आने के बाद सियासी चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।

पुलिस ने गुरुवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन की तलाशी की। जिसमें से 15 लाख 15 हजार नगद बरामद किया गया। इस संदर्भ में पुलिस को गाड़ी चालक और मालिक कोई खास जानकारी नहीं दे पाए। मामले की पुलिस जांच कर रही है। आपको बता दें कि सीयर ब्लॉक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में अर्चना सिंह पत्नी आनंद सिंह चुनाव मैदान में हैं। जबकि भाजपा से बगावत कर आलोक सिंह बतौर प्रत्याशी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी को टक्कर दे रहे हैं।

बलिया सांसद के दबाव में छोड़ा :  सीयर ब्लाक प्रमुख चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अर्चना सिंह के पति आनंद सिंह ने बलिया सांसद विरेंद्र सिंह मस्त पर इस चुनाव में बागी उम्मीदवार को साथ देने का आरोप लगाया है। बलिया सांसद के ही दबाव में उभांव पुलिस द्वारा आधी रात को विरोधी की गाड़ी से पकड़े गए 15 लाख 15 हजार रुपया को छोड़ दिए जाने का भी गंभीर आरोप लगाया है। जिससे क्षेत्र में सियासी घमासान मच गया है। प्रत्याशी समर्थक के गाड़ी से बरामद पैसा को छोड़ दिए जाने को गंभीर साजिश बताते हुए आनंद सिंह ने शुक्रवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी चंद्रप्रकाश वर्मा को लिखित शिकायती पत्र दिया और प्रत्याशी के गाड़ी से बरामद 15 लाख को निर्वाचन आयोग के आचार संहिता का उल्‍लंघन बताते हुए विपक्षी का नामांकन खारिज करने की मांग की।

सहायक निर्वाचन अधिकारी चंद्रप्रकाश वर्मा ने लिखित शिकायत मिलने की पुष्टि की और कहा कि इसकी जांच की जा रही है। एसडीएम सर्वेश यादव ने भी बताया कि मामले की जानकारी सीओ रसड़ा को दे दी गई है। आनंद सिंह ने कहा कि वे संघ के अनुशासित कार्यकर्ता हैं और बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी है। आरोप लगाया कि बलिया सांसद विरेंद्र सिंह मस्त खुलकर बागी उम्मीदवार आलोक सिंह की मदद कर रहे है। 


इनकी शह पर ही विपक्षी अब बाहुबल का प्रदर्शन कर रहे है और बीडीसी और उन्हें तमाम तरह की धमकी दिया जा रहा है। आनंद सिंह के इस आरोप से क्षेत्र में राजनीतिक घमासान मच गया है। सीयर ब्लाक प्रमुख पद के लिए भाजपा से आनंद सिंह की पत्नी अर्चना सिंह चुनाव मैदान में है और बागी प्रत्याशी के रुप में आलोक सिंह उन्हें खुलकर टक्कर दे रहे है।

'