बनारस पहुंचे पीएम मोदी, राज्यपाल और सीएम योगी ने किया स्वागत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट के एप्रन पर स्वागत किया गया। इस दौरान पूरा एयरपोर्ट परिसर छावनी में तब्दील रहा।
एयरपोर्ट के चारों तरफ पुलिस प्रशासन सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी एयरपोर्ट के एप्रन पर स्वागत के लिए मुख्य रूप से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री आशुतोष टंडन, राधामोहन सिंह सांसद समेत कई नेता मौजूद रहे।
Live Updates:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड पर है। पीएम मोदी के संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी आने से पहले ही पुलिस कार्यक्रम स्थल से रुद्राक्ष कन्वेंशन तक लगातार दौरा कर रही है। जहां भी दुकानें खुली थी उन्हें बंद कराने के साथ लोगों को सड़क पर भीड़ न लगाने की हिदायत दी। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बाहर किसी को भी रुकने नहीं दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से 10:50 बजे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से बीएचयू हेलीपैड पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा है। वहीं, रुद्राक्ष कन्वेंशन में बम स्क्वायड टीम जांच करने पहुंची है।