Today Breaking News

सभी लोग रोपें एक-एक पौधा, भविष्य में मिलेगा बड़ा लाभ - सीएम योगी आदित्यनाथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सुल्तानपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत 25 करोड़ पौधा लगाने के अभियान के क्रम में सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की लेन में पौधा रोपा। इसके साथ उन्होंने पंचवटी, नवग्रह तथा नक्षत्र वाटिका की स्थापना की। इस दौरान सौ वर्ष पुराने वट वृक्ष की विधिपूर्वक पूजा की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सभी लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिए जी-जान से लगना होगा। 'वन है तो जीवन है और जल है तो कल है' इसी संकल्प के साथ हम सबको इसे सहेज के रखना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार बीते चार वर्ष से वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम चला रही है। हम लोग इसमें हर वर्ष अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर एक से सात जुलाई तक वन महोत्सव के अंतर्गत पौधरोपण करते हैं। 2017 से हमारा अभियान पांच करोड़ 71 लाख पौधरोपण से शुरू होकर अब 30 करोड़ तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि आज ही हम 25 करोड़ पौधों का रोपण करने के अभियान में लगे हैं। 


सभी विधायक, मंत्री, भाजपा नेता व कार्यकर्ता के साथ ही सरकारी कर्मचारी भी पौधा लगा रहे हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने झांसी में पौधा रोपा है। इसमें जनसहभागिता की बड़ी भूमिका है। अगर सभी को किसी भी स्थान पर एक-एक पौधा भी रोपें तो भविष्य में उसका बड़ा लाभ मिलेगा। पौधरोपण के महाअभियान के अंतर्गत आज हम कई नए रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। प्रात: काल से लेकर अब तक लगभग नौ करोड़ वृक्ष लग चुके हैं। यह कार्यक्रम देर शाम तक चलेगा। सात जुलाई तक वृक्षारोपण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके साथ ही आज 100 करोड़वां वृक्ष भी लगाया जा रहा है। इस अवसर मैं आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि ने यूपीइडा ने वन विभाग के साथ मिलकर यहां के एक बहुत प्राचीन बरगद के पेड़ को हेरिटेज वृक्ष के रूप में मान्यता देकर वहां पर पूजन कराया है। जहां पर सौ वर्ष से अधिक पुराने वृक्ष होंगे, उन्हेंं हेरिटेज वृक्ष की मान्यता देकर उनका संरक्षण किया जाएगा।


उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की रीढ़ बताते हुए कहा कि यह अर्थव्यवस्था सुधारने में कारगर साबित होगी। किनारे औद्योगिक गलियारों की स्थापना कर उद्योग धंधों को विकसित कर युवाओ को अपने घर पर ही रोजगार दिलाने का कार्य प्रदेश सरकार करेगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण हो जाने से प्रदेश के युवाओं को राजगार के अवसर प्राप्त होंगे। पूर्वांचल एकसप्रेस-वे को लेकर उन्होंने कहा कि आज आप लोगों को यहां पर कुछ नयापन देखने को मिला होगा। जहां पर हम लोग बैठे हैं, वहां पर दो-तीन वर्ष पहले सामान्य खेत रहे होंगे, लेकिन आज यहां एक एक्सप्रेस-वे है। 


यह एक्सप्रेस-वे पूर्वी उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनने जा रहा है। इससे हम लोग पूर्वी उत्तर प्रदेश में व्यापक रोजगार/नौकरियों की संभावना और औद्योगिकीकरण की दिशा में कार्य आगे बढ़ेंगे। यह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उत्तर प्रदेश को स्थापित करने के लिए सहायक सिद्ध होगा। एक्सप्रेस वे शुरू होने के बाद किसानों को नया आयाम मिलेगा। अब इस पर जल्द ही आवागमन चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब बड़े उद्योग, आइटी पार्क, टेक्टाइल पार्क व अन्य के स्थापित होने से प्रदेश के युवाओं को यहीं पर नौकरी/रोजगार मिलेगा, उन्हेंं प्रदेश के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पीएम नरेंद्र मोदी की योजना के अुनरूप उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में प्रदेश का युवा अपना योगदान देगा।


कोरोना से अभी बचने की जरूरत

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल का दौरे बेहद ही खराब अनुभव वाला रहा। इस काल में जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, उन सबके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी दिवंगत आत्माओं को नमन करते हुए उन्हेंं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है, आप सबके सामूहिक प्रयास से वायरस कमजोर जरूर हुआ है, लेकिन अब भी 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरीÓ का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि इसमें थोड़ी सी लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है।


सभी से कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील

पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने और एक पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत यहां नया सबेरा कायम करेगी। आज लग रहे पौधे कल को विभिन्न बीमारियों को जड़ से समाप्त करने में कारगर साबित होंगे।

'