Ghazipur: भाजपा में शामिल पिछड़ी जाति के बड़े नेता और मंत्री गुंगे और बहरे हो गये हैं - ओमप्रकाश राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जिला इकाई की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछड़ी जाति के लोगों की जातिवार गणना कराये केंद्र सरकार।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पिछड़े जातियों की जनगणना जातिवार कराने के लिए केंद्र सरकार हमेशा पीछे हट जाती है। उन्होने कहा कि भाजपा में शामिल पिछड़ी जाति के बड़े नेता और मंत्री गुंगे और बहरे हो गये हैं। वह अपनी और अपने समाज की बात सरकार के सामने नही रखते हैं, वह डरते हैं कि उनकी नौकरी चली जायेगी।
जिस दिन पिछड़ी जाति का नेता भाजपा में अपने हक की आवाज उठाएंगे उस दिन भाजपा की जड़े हिल जायेंगी। उन्होने कहा कि जब अनुसूचित जाति/जनजाति की जनगणना करा सकते हैं तो पिछड़ी जातियों की भी उत्तर प्रदेश में जातिवार गणना होना चाहिए। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पिछड़ी जातियों की जातिवार जनगणना कराने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने संकल्प लिया है।
अपने कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि जब भी वह क्षेत्र में जाएं तो अपनी बैठकों में इस बात पर जरुर बल दे कि सरकार पिछड़ी जाति का जातिवार गणना कराये। कार्यक्रम में जखनियां विधायक त्रिवेणी राम सहित कई नेता मौजूद थे।