अब 18+ वालों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन के बदले नियम, पढ़िए रिपोर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. अब 18 से 44 साल के लोगों को सप्ताह भर के लिए टीका लगवाने का स्लॉट बुक नही होगा। बल्कि अब एक-एक दिन के स्लॉट ही बुक किये जा रहे हैं। वैक्सीन की कमी के कारण स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है। हर रोज शाम को स्लॉट खोले जा रहे हैं।
उसके अगले दिन टीकाकरण की तारीख मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इसका कोई समय भी नहीं निर्धारित नहीं किया है। इसके चलते लोगों को समस्या हो रही है। काफी लोग दिन पर कोविन पोर्टल खोलकर स्लॉट का इंतजार कर रहे हैं।
जिला के टीकाकरण प्रभारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि रोज शाम को स्लॉट खोला जा रहा है। एक दिन के लिए ही स्लॉट जारी किये जाते हैं। इसमें संख्या भी कम होती है। जल्द ही ऑन स्पॉट वैक्सिनेशन की भी सुविधा दी जाएगी। कुछ जगहों पर वैक्सीन की आयी है। जिसे जल्द किया जाएगा।