Today Breaking News

मैहर देवी से मुंडन कराकर, मां-पिता के साथ गाजीपुर लौटते समय हादसा, मूक बधिर बेटे ने ट्रेन से गिरकर तोड़ा दम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/वाराणसी . वाराणसी जिले में ट्रेन से गिरकर बालक की मौत होने की घटना सामने आने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मां मैहर देवी से मुंडन कराकर, मां-पिता के साथ गाजीपुर लौटते समय  हादसा हुआ, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद गांव में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब मालवीय पुल के नीचे एक पांच वर्षीय बालक की लाश मिली। उसके शरीर पर चोट के निशान देखकर लोग सन्न रह गए। बालक की पहचान गाजीपुर जनपद में देवकली के बयपुर गांव निवासी सर्वानंद के रुप में हुई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी। बालक अपनी मां अनिता व पिता प्रभाकर राम तथा दादा वैद्य राम अवध राम के साथ ट्रेन में सफर कर रहा था। आशंका है कि दंपत्ति ट्रेन में सो गये होंगे और उसी दरम्यान बालक दरवाजा पर पहुचां और नीचे गिर गया। जिससे सिर व शरीर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।


दंपती ने बताया कि बेटा जन्म से ही मूकबधिर था। स्वास्थ्य लाभ के लिए मां मैहर देवी का दर्शन पूजन के साथ ही बालक का मुंडन संस्कार रखा गया था। पांच वर्ष होने पर बेटे का मुंडन कराकर बनारस सुपर फास्ट स्पेशल से गाजीपुर वापस लौट रहे थे। काशी स्टेशन पहुचने पर नींद खुली तो बेटे को नही पाकर दंपत्ति के पैरो तलें जमीन खिसक गई। आननफानन दंपत्ति ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस सहित दंपत्ति बेटे की खोजबीन में जुट गए। लेकिन, ट्रेन में कहीं बालक नहीं मिला। सुबह लगभग दस बजे रामनगर थाना क्षेत्र में एक बालक की लाश मिलने की खबर लगने पर परिवार के लोग सूजाबाद पुलिस चौकी पहुंचे। बेटे का शव देखकर मां अनीता दहाड़े मारकर रोने लगी तो वहीं पिता बेसुध हो गए।

'