Today Breaking News

सोनभद्र में इंडियन बैंक के ब्रांच आफिस में दिनदहाड़े लाखों रूपये की लूट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सोनभद्र. सोनभद्र जनपद के मधुपुर इंडियन बैंक के लघु शाखा के प्रबंधक को कट्टा सटाकर 1 लाख 17000 हजार रुपए लेकर भाग निकले। मधुपुर सोनभद्र स्थानीय इंडियन बैंक के लघु शाखा ब्रांच आफिस बाजार के दक्षिण त्रिमुहानी के पास है। लघु शाखा प्रबंधक दीपक जायसवाल 10:00 बजे लघु शाखा बैंक में पैसे का लेनदेन कर रहे थे उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग लघु शाखा बैंक में पहुंचे और लघु शाखा प्रबंधक दीपक को कट्टा सटाकर 1 लाख 17000 हजार रूपए काउंटर से निकालकर बैंक से बाहर निकलकर आराम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग सुकृत की दिशा की ओर भाग गए।

लुटेरों के जाने के बाद प्रबंधक दीपक ने बैंक लूट की पुलिस को जानकारी दी। जिस पर सुकृत पुलिस प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने घटना पर आकर जानकारी प्राप्त किया और लुटेरों की तलाश करनी शुरू कर दी। वायरलेस पर मैसेज भेजकर जगह जगह बैरियर लगाकर लुटेरों की तलाश की गई मगर उनका कुछ पता नहीं चल सका।मधुपुर में इस प्रकार की पहली घटना है जो दिनदहाड़े कट्टा सटाकर लूटेरे पैसा लेकर फरार हो गए। इस घटना से बाजार वासियों में दहशत का वातावरण फैल गया है। वहीं इंडियन बैंक मधुपुर के लघु शाखा ब्रांच में लूट के बाद पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी, सीईओ और कोतवाल सहित ग्रामीणों की भीड़ लग गई।


इस संबंध में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सिंह, जय किशन प्रजापति, उमाशंकर सिंह, सुरेश केसरी, अचल सेठ आदि ने पुलिस अधीक्षक से मधुपुर बाजार में दिन और रात को पुलिस की तैनाती और गश्‍त बढ़ाने की मांग की है। मधुपुर में सैकड़ों अच्छी खासी दुकानें, मिल, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक और उनकी कई लघु शाखाएं कार्यरत हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बैंक शाखाओं में कोई व्यवस्था नहीं है। वहां पर सीसी कैमरा लगा है बौर ना तो सही ढंग से काउंटर ही है। लघु शाखा की लूट की घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने भी घटनास्थल पर आकर मौका मुआयना किया और स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया है। 

'