राशन भरे बैग के जरिये लोगों तक पहुंचेंगे मोदी और योगी, PM गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त मिलेगा बैग वितरण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. अब कोटे की दुकान पर राशन लेने के लिए उपभोक्ताओं को अपने घर से थैला लेकर नहीं जाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत इस बार लाभार्थियों को बैग में भरकर राशन का वितरण किया जाएगा। इस बैग पर योजना के नाम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो लगी होगी। योजना के तहत आवश्यक वस्तुओं का वितरण 21 जुलाई से प्रारम्भ होकर 31 जुलाई 2021 तक संपन्न होगा।
इस अवधि में अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों से संबद्ध यूनिटों पर पांच किलोग्राम प्रति यूनिट अनाज (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) का निश्शुल्क वितरण कराया जाएगा। राशन कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के तहत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा भी होगी। शासन ने जिला पूर्ति अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं। जिला पूर्ति कार्यालय में बैग आने के बाद कोटेदारों को उपलब्ध होगा।
खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने जिलाधिकारियों को इस बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले में प्रत्येक राशन की दुकान पर प्रभारी मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को बैग का वितरण हो।
इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा किसी अपर जिलाधिकारी को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा, जो प्रत्येक दिन बैग की उपलब्धता एवं वितरण की वास्तविक स्थिति से शासन को अवगत करायेंगे। अनाज वितरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई होगी। उस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से अनाज प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जाएगा।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लोगों को रोजगार गंवाना पड़ा। कई राज्यों में लॉकडाउन व नाईट कर्फ्यू लगाए जाने के कारण प्रवासी मजदूरों का पलायन करना पड़ा। इन सब हालातों के चलते गरीबों के सामने खाने-पीने की समस्या आ गई है जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने इन्हें मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराने का फैसला किया है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है।