Today Breaking News

मोबाइल या पर्स खोया है तो अब थाने जाने की जरूरत नहीं, इस ऐप से करें शिकायत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. अगर आपका पर्स, मोबाइल या फिर कोई सामान कहीं गिर जाता है तो परेशान होने की कतई जरुरत नहीं है. अब जहां पर आपका सामान, मोबाइल या पर्स खोया है, वहीं से आप ऑनलाइन अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं. 

इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल में एक मोबाइल एप डाउनलोड करना पड़ेगा. यह मोबाइल ऐप है यूपी कॉप. इस ऐप में रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको थाने जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी और पुलिस थाने के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे.


दरअसल कोरोना काल में पुलिस थानों में भीड़ को कम करने के लिए ऑनलाइन सुविधा पर जोर दिया जा रहा है. जिसके चलते लगभग एक साल पहले यूपी पुलिस की टेक्निकल शाखा की ओर से शुरू की गई यूपी कॉप ऐप सुविधा पर खास जोर दिया जा रहा है. आईजी रेंज प्रयागराज के.पी.सिंह के मुताबिक मौजूदा समय में बच्चों की पढ़ाई से लेकर पैसों का लेनदेन मोबाइल ऐप से ही हो रहा है. ऐसे में ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराने की सुविधा मिलने से भी लोगों को काफी सहूलियत होगी.


आईजी ने कहा कि ये उन मामले में ही कारगर होगा, जिनमें छोटे-मोटे सामान गुम हो गये हैं या चोरी हो गए हैं. लेकिन बड़ी लूट, चोरी की घटनाओं के लिए लोगों को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अभी भी लोगों को थाने पर जाना होगा. लेकिन इसके बावजूद यूपी कॉप ऐप डाउनलोड करने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. इसके लिए लोगों को इस ऐप को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा. उसके बाद उसमें मोबाइल नम्बर और ईमेल के जरिए लॉग इन अकाउंट बनाना होगा. जिसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के लिए ऑन लाइन रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं.


ऐप इस तरह करता है काम

इस ऐप में पूछी गई सभी जानकारी शिकायतकर्ता को जैसे घटना का समय, स्थान और पूरा विवरण दर्ज कराना होगा. शिकायत दर्ज होने पर एक वेरीफिकेशन कोड आयेगा, जिसको दर्ज करते ही शिकायत दर्ज हो जायेगी. जिसके बाद शिकायतकर्ता इसकी कॉपी निकालकर उसका प्रयोग कर सकता है. 


इसके साथ ही यूपी कॉप ऐप पर चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन, पारिवारिक मदद, किरायेदार का सत्यापन भी करा सकते हैं. साथ ही किसी सार्वजनिक कार्यक्रम की अनुमति भी इस एप के जरिए पुलिस से ले सकते हैं. इस एप पर वाहन चोरी, नकबजनी, लूट, साइबर क्राइम, पर्स, बैग, मोबाइल चोरी की रिपोर्ट ऑन लाइन दर्ज करा सकते हैं. आईजी रेंज के मुताबिक ऐप पर दर्ज की गई शिकयतों का भी पुलिस उसी तत्परता से निस्तारण करती है. जितनी तत्परता से फिजिकल दर्ज केसों की पुलिस सुनवाई करती है.

'