Today Breaking News

Ghazipur: प्रभारी मंत्री ने बैंक सखी को दिया 11 लाख 85 हजार रुपये का डेमो चेक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने बृहस्पतिवार को स्थानीय विकास खंड कार्यालय में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षित बीसी सखी को डिवाइस एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 11 लाख 85 हजार रुपये के डेमो चेक दिए। कहा कि गांवों में महिलाएं समूह बनाकर कार्य करें।

प्रभारी मंत्री ने डिवाइस भी प्रदान किया, जिससे बिजली का बिल, समूह के तहत राशन वितरण या पैसे की जमा या निकासी की जा सके। कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा में आने वाले हर सरकारी कार्यों को इन बीसी सखी के समूह की तरफ से ही कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय की देखरेख करने के लिए बीसी सखी के लोगों को महीने का मानदेय दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग के लोग राहत महसूस कर रहे हैं। 


ब्लॉक में निरीक्षण के दौरान सब कुछ संतोषजनक रहा। समीक्षा बैठक में उन्होंने हिदायत दी कि सभी सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्रों को मिले। आवास, पेंशन संबधित बातों पर प्रकाश डालते हुए एडीओ समाज कल्याण भानुप्रताप एवं सहायक लेखाकार संजय गुप्ता को फटकार लगाई। कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


इस मौके पर पीडी बालगोविंद शुक्ला, डीडीओ भूषण कुमार, डीडी गोपालकृष्ण चौधरी, कासिमाबाद के एसडीएम भारत भार्गव, खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा, एडीओ पंचायत रमेशचंद्र यादव, अनिल कुशवाहा, प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ चमचम, धर्मेंद्र कुमार सिंह मंटू, चतुर्भुज सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा भानूप्रताप सिंह, प्रवीण पटवा, बृजेश सिंह, अरविंद सिंह, झब्बू उपस्थित थे।

'