Today Breaking News

Ghazipur: अब अगस्त में होगा गाजीपुर मेडिकल कालेज, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नव निर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण को लेकर 30 जुलाई की तारीख स्थगित करने की सूचना आ रही है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि लखनऊ से इस बाबत एक जानकारी मिली है। जिसमें मेडिकल कालेज के लोकार्पण की तारीख आगे बढ़ सकती है। वहीं, 15 अगस्त के आस-पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का भी लोकार्पण होना है। इसके फीनिसिंग का काम बचा है। 95 फीसद काम हो चुका है। अब अगस्त में मेडिकल कालेज और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे दोनों का लोकार्पण होगा।

जानकारी मिल रही है कि अगस्त में मेडिकल कालेज के लोकार्पण होगा। उसी के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का भी लोकार्पण किया जा सकता है। स्वास्थ विभाग और प्रशासन से जुड़े आला अधिकारियों का कहना है कि अगस्त में होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों लोगों के रहने की उम्मीद है। और जिले की दोनों विकास परियोजनाओं को लोगों का समर्पित किया जाएगा।


शनिवार को जिलाधिकारी एमपी सिंह ने नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने राजकीय मेडिकल कालेज के वर्चुअल लोकार्पण के लिए गठित कमेटी द्वारा मंच निर्माण से लेकर उसकी सजावट, प्रवेश एवं निकास द्वार, बैनर एवं अन्य कार्यो को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।


गाजीपुर एवं आसपास के जिलों के बेहतर चिकित्सा एवं उपचार की सुविधा के साथ-साथ डॉक्टरों को तैयार करने के लिए करीब चार वर्ष पूर्व गाजीपुर शहर के आरटीआई मैदान में राजकीय मेडिकल कालेज की नींव पड़ी। 220 करोड़ की लागत से 25 एकड़ में भवन निर्माण कार्य शुरु हुआ था। राजकीय मेडिकल कालेज का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि फर्नीचर आदि का 10 प्रतिशत कार्य शेष है। इसे पूरा करने में कार्यदायी संस्था जुटी हुई है।

नव निर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज

सीएमओ कार्यालय के परिसर में बन रहे 300 बेड के राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल में ओपीडी संचालन को लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है। राजकीय मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्ष एवं जूनियर डॉक्टर ओपीडी का संचालन करेंगे।


निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा. राजेश सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डीपी सिन्हा, केके वर्मा, डीआईओ एनआईसी अखिलेश जायसवाल, अधिशासी अभियंता विद्युत, नगर पालिका ईओ एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

'