Today Breaking News

Ghazipur: मायके से ससुराल आने के अगले दिन विवाहिता ने दी जान, साल भर पहले हुई थी शादी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुक्तिपुरा मारकिनगंज गांव में एक विवाहिता ने शनिवार को पारिवारिक कलह के चलते खुदकुशी कर ली। शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतका शुक्रवार को मायके से मारकिनगंज स्थित ससुराल आई थी। सूचना के बाद पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में तहरीर दी है।

पुलिस ने महिला के पति, सास और ससुर को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार 23 मई 2020 को फाक्सगंज की अनामिका पुत्री नौरंग यादव की शादी मारकिनगंज के सुनील यादव पुत्र राधेश्याम यादव से हुई थी। एक हफ्ते पहले अनामिका ससुराल से मायके गई थी। शुक्रवार को वह ससुराल लौटी थी।


किसी बात पर परिवार में कलह हुआ जिसके बाद शनिवार दिन में 11 बजे अनामिका ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन अस्पताल लेकर गए तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल विमल मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। लड़की के परिवार वालों ने तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में ससुराल वालों से पूछताछ चल रही है। 


गंगा में कूद रही महिला को होमगार्ड ने बचाया

पारिवारिक कलह से परेशान होकर विवाहिता ने शनिवार को करीब दो बजे कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित गंगा सेतु से छलांग लगाने का प्रयास किया। जिसे पिकेट ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने उसे कूदने से पूर्व ही पकड़ लिया। वहीं घटना की सूचना कोतवाली में दी गई। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता को पकड़ कर कोतवाली ले आई।


कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि विवाहिता बहादुरपुर की नविासी है। वह खुदकुशी करने जा रही थी। हालांकि गंगा में कूदने से पहले होम गार्ड काशी नाथ यादव ने पकड़ लिया।  महिला आरक्षी की सहायता से विवाहिता को कोतवाली लाया गया। जहां पूछताछ में विवाहिता ने बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है।


जिससे परेशान हो कर उसने डूब कर जान देने का फैसला किया।  कोतवाल के समझाने बुझाने पर विवाहिता फफक कर रो पड़ी और आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि विवाहिता के पति को बुलाया गया है। पारिवारिक मामला है। जानकारी के बाद विवाहिता के तहरीर के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

'