Today Breaking News

मार्कंडेय महादेव मंदिर का शिखर होगा स्वर्ण जड़‍ित, धार्मिक ट्रस्ट के सहयोग से जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने सोमवार को कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में बाबा का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन-पूजन के उपरांत उन्होंने कहा कि मार्कंडेय महादेव मंदिर व यहां के धार्मिक व पौराणिक स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर इसे विश्व के पटल पर स्थापित करना है। इससे यहां लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उनके साथ मौजूद काशी ङ्क्षहदू विश्वविद्यालय के प्रो. राकेश उपाध्याय ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय के निर्देशन में दिल्ली व बागपत की एक धार्मिक ट्रस्ट के सहयोग से मंदिर का शिखर स्वर्ण जडि़त बनाया जाएगा। शिखर सोने का पानी चढ़ा शुद्ध तांबे का होगा। इस पर एक करोड़ रुपये खर्च होंगे।

प्रो राकेश उपाध्याय ने बताया कि इसका नक्शा भी केंद्रीय मंत्री व गोस्वामी समाज के सम्मुख पेशकर पास कराया गया। इस स्वर्ण शिखर समिति में उपजिलाधिकारी सदर, मंजीत ङ्क्षसह, प्रो. राकेश उपाध्याय व शिल्पकार भी समिति में होंगे। डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि मंदिर प्रांगण के पास डाक बंगले की भूमि पर साढ़े तीन करोड़ की लागत से अत्याधुनिक अतिथि गृह का निर्माण किया जाएगा। डाक बंगले पर गोस्वामी समाज व गांव की एक चौपाल में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसके लिए प्रदेश सरकार से कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर की मौजूदगी में राजस्व विभाग से जमीन का सीमांकन व सर्वे करने आई टीम को अतिथि गृह की रूपरेखा के बाबत निर्देश भी दिया।


डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने बताया कि मंदिर समिति जमीन देगी तो वैदिक गुरुकुल यज्ञशाला, अतिथिशाला को भी आकार दिया जाएगा, जिसका संचालन करने के लिए चंद्रावती से जुड़े जैन स्वावलंबी इच्छुक हैं। सत्यसाईं के उत्तराधिकारी मधुसूदन साईं का ट्रस्ट, जो कोरोना काल में लोगों की दुर्दशा देख काशी में अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण कराना चाहती है, इसमें दवा व ईलाज मुफ्त दिया जाएगा। इसके लिए पांच एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। इसके बाद उन्होंने गोस्वामी समाज से यहां के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर भोलानाथ उपाध्याय, पंकज त्रिपाठी, विद्युत प्रतिनिधि जयप्रकाश पांडेय, आशीष दुबेे, मंजीत सिंह, रामजी मौर्य, लक्ष्मण ङ्क्षसह, घनश्याम सिंह, प्रियांशु मिश्रा आदि मौजूद थे।

'