Today Breaking News

पिता ने ही कर ली उसकी तलाकशुदा पत्‍नी से शादी, RTI से मिली जानकारी से उड़े युवक के होश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 22 साल के युवक को आरटीआई के जरिए पता चला कि उसकी पत्‍नी ने उसे तलाक देकर युवक के पिता से ही शादी कर ली। उस युवक का पिता (48) एक सफाईकर्मी है। इतना ही नहीं अब इन दोनों के 2 साल का एक बच्‍चा भी है।

पुलिस के अनुसार, युवक से तलाक लेने के बाद उसकी पत्‍नी को अपने ससुर से प्रेम हो गया। वह जैसे ही बालिग हुई, उसने ससुर से कानूनी तौर पर शादी कर ली। युवक ने जनहित याचिका (आरटीआई) तब दायर की जब उसे पता चला कि उसका पिता घर छोड़कर कहीं और रहने लगा है।


छह महीने बाद अलग रहने लगी थी पत्‍नी

बताया जाता है कि जिस समय युवक की शादी साल 2016 में हुई थी उस समय दोनों की नाबालिग थे। लेकिन घरेलू विवाद की वजह से ही दोनों छह महीने के बाद से अलग रहने लगे थे। हालांकि, युवक ने समझौते की कोशिश की लेकिन उसकी पत्‍नी नहीं मानी और तलाक के लिए अड़ गई।


पुलिस ने यह भी बताया कि युवक शराब पीने का आदी है। जैसे ही उसे पता चला कि उसके पिता ने उसकी पत्‍नी से ही शादी की है तो उसे जबर्दस्‍त झटका लगा। उसने बिसौली पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शनिवार को दोनों पक्षों को मिलने के लिए बुलाया गया था।


सीओ विनय चौहान ने टी ओ आई  को बताया, 'मामले की जांच की जा रही है, पुलिस कानून के मुताबिक ही कोई ऐक्‍शन लेगी।' शनिवार को दोनों की मुलाकात कैसी रही, इस पर पुलिस ने बताया कि दोनों ही पक्ष उग्र होकर एक दूसरे के साथ मारपीट करने की कोशिश करने लगे।


पिता ने पैसे देने बंद कर दिए थे

युवक ने आरटीआई क्‍यों फाइल की इस पर एसआई राजेंद्र प्रसाद ने बताया, 'उसके पिता ने उसे पैसे देना बंद कर दिया था और वह अलग होकर संभल में रहने लगा था। इसके बाद लड़के ने जिला पंचायत राज ऑफिस में आरटीआई दाखिल की। इसी में उसे अपने पिता के बारे में जानकारी मिली कि उसके पिता ने उसकी तलाकशुदा पत्‍नी से ही शादी कर ली।'

 
 '