Today Breaking News

Mahindra बोलेरो Neo का नया 9 सीटर मॉडल, शानदार स्पेस के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते दिनों बेस्ट सेलिंग एसयूवी Mahindra Bolero Neo को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) तय की गई है। अब कंपनी इस एसयूवी के नए 9-सीटर वेरिएंट को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

मीडिया से बात करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ-ऑटोमोटिव डिवीजन, वीजय नाकरा ने खुलासा किया है कि कंपनी जल्द ही बोलेरो नियो कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया लंबा संस्करण पेश करेगी, जिसे महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस कहा जाएगा। बताया जा रहा है कि ये नया Neo Plus स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में लगभग 400 से 410 मिमी लंबा होगा, जो कि केबिन के भीतर बेहतर स्पेस प्रदान करेगा। यह तीन पंक्तियों वाली 9-सीटर SUV होगी। 


इसके सेकेंड रो यानी कि दूसरी पंक्ति में तीन लोगों के बैठने के लिए बेंच सीट दिया जाएगा। वहीं तीसरी पंक्ति में साइड फेसिंग दो बड़ी बेंच सीट्स दी जाएंगी जिस पर चार लोग बैठ सकेंगे। सीट्स और एसयूवी के साइज के अलावा अन्य सारे फीचर्स और तकनीक मौजूदा Bolero Neo जैसे ही होंगे। ये नया 9 सीटर मॉडल भी लैडर-फ्रेम चेचिस पर तैयार किया जाएगा। 

 

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस में कंपनी LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) के साथ नए हेडलैंप, नए फॉग लैंप, अपडेटेड फ्रंट बंपर, ब्रांड की नई 6-स्लैट क्रोम ग्रिल, ब्लैक आउट सी-पिलर, पूरे बॉडी पर प्लास्टिक क्लैडिंग, नए अलॉय व्हील्स दे सकती है। इसके अलावा एसयूवी के टेल गेट पर 'बोलेरो' मॉनीकर और एक स्पॉइलर के साथ स्पेयर व्हील दिया जाएगा। 

जहां तक फीचर्स की बात है तो Bolero Neo Plus में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, नए मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया टिल्ट एडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग व्हील, इको मोड के साथ एयर कंडीशनिंग, इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल ORVMs, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट आर्म रेस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।  


रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस एसयूवी में 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल कर सकती है जो कि ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल में कंपनी ने कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का थ्री-सिलिंडर युक्त डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 100hp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी इसमें फ्यूल सेविंग इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी भी दिया गया, जो कि टीयूवी300 में देखने को मिला था।

'