Today Breaking News

उत्तर प्रदेश भय मुक्त और अपराधविहीन बनने की ओर अग्रसर - राधामोहन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों के लिए कोई स्थान सुरक्षित नहीं है। उत्तर प्रदेश भय मुक्त व अपराधविहीन बनने की ओर अग्रसर है। यह बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने बुधवार को कहीं। 

मौका था भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के सम्मान समारोह का। पार्टी कार्यालय छावनी लाइन पर उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के विजय पर प्रसन्नता प्रकट की। साथ ही कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।


कहा कि भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार दमदारी से भाग लिया है। 75 सीटों में 67 जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजय हासिल किया है। तीन हजार में 1500 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता चुन कर आए हैं। भारतीय जनता पार्टी की राजनीति का आधार कभी जाति बिरादरी व मजहब नहीं रही है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 341 किलोमीटर का जो पूर्वांचल एक्सप्रेस का उपहार दिया है, यह निश्चित रूप से पूर्वांचल और बिहार के लिए लाइफ लाइन सिद्ध होने वाला है। मुख्य अतिथि राधा मोहन सिंह एवं जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्यों व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों का अंगवस्त्रम एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह को अंगवस्त्रम एवं गुच्छ देकर सम्मानित किया। 


नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सरोज कुशवाहा, कृष्ण बिहारी राय, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, राजकुमार सिंह झाबर, डा. शोभनाथ यादव, विजय शंकर राय, जितेंद्र नाथ पांडेय, बृजनंदन सिंह, विनोद अग्रवाल, अखिलेश सिंह, प्रवीण सिंह आदि थे। संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया। विधायक सुनीता सिंह ने आभार प्रकट किया।

'