Today Breaking News

Ghazipur: खंभे पर चढ़कर विद्युत तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आकर लाइनमैन झुलसा, हालत गंभीर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विद्युत उपकेंद्र करीमुद्दीनपुर से जुड़े संविदा कर्मी भानु प्रताप कुशवाहा उर्फ संजय करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गये। आनन-फानन में लोगों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टर के यहां ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

मंगलवार को संविदा कर्मी संजय कुशवाहा विद्युत सप्लाई बाधित होने पर उसे सही करने के लिए हार्टमनपुर मिशन के पास गया था। जहां पहुंचने के बाद शटडाउन लिया गया। इसके पश्चात वह खंभे पर चढ़कर विद्युत तार को जोड़ने का काम कर रहा था। इसी बीच अचाक तार में करंट आ गया। 


इसके बाद वह तेज आवाज के साथ झुलसकर गिर गया। आवाज सुन आसपास मौजूद ग्रामीण उधर दौड़े और आनन-फानन में उठाकर पहले स्थानीय चिकित्सक ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत की गंभीरता को देखते हुए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ मुहम्मदाबाद शत्रुघ्न यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। घटना की जानकारी हुई है। संविदा कर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। इलाज के उपरांत पूरी घटना की जांच की जाएगी। साथ ही संविदा कर्मी की जितनी मदद होगी, की जायेगी। नियम संगत सभी प्रकार की सहायता उसे प्रदान की जायेगी।

'