Today Breaking News

कब से चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें? पटना-डीडीयू रेल मार्ग पर पहले की सभी ट्रेनों के न चलने से हो रही परेशानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कब से चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें? ये सवाल फिलहाल सभी रेल यात्री के दिमाग में चल रहा है. पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के पटना-डीडीयू रेल मार्ग पर पहले की सभी पैसेंजर ट्रेनों के न चलने से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। मजबूरन सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है। 

यह काफी कष्टदायक और महंगा पड़ रहा है। पटना से डीडीयू के बीच अप और डाउन लाइन में एक जोड़ी मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन दोपहर में किया गया है। सुबह व शाम के समय किसी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू न होने से यात्री परेशान हैं। 

ये भी पढ़े : वाराणसी से बक्सर फोरलेन निर्माण के लिए जमानियां, दिलदारनगर, भदौरा, गहमर, चौसा होते हुए बक्सर तक सर्वे शुरू

हालांकि पहले इस रेल खंड पर सुबह से रात तक कुल पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलती थीं, लेकिन अब महज एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का संचालन हो रहा है। स्थानीय स्टेशन सहित दिलदारनगर, भदौरा व गहमर स्टेशन पर कुछ गाड़ियों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है।

'