जखनियां ब्लाक प्रमुख चुनाव: आक्रामक युवाओं की फौज संतोष यादव को पड़ी भारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बुधवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में इंदू देवी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ही नहीं दिलाई गई, बल्कि कुछ देर बाद ही उन्हें जखनियां ब्लाक प्रमुख पद का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया।
हालांकि जखनियां ब्लॉक प्रमुख चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के युवा व जनपद के चर्चित चेहरा संतोष यादव भी अपने प्रत्याशी को लेकर काफी जोर-शोर से चुनावी मैदान में उतर चुके थे, जो चर्चा का विषय बन चुके थे। लेकिन उनके साथ साइकिल चुनाव चिन्ह युक्त सपा गमछाधारी अति उत्साही युवाओं की फौज लगातार अपनी कारगुजारी के चलते चर्चा में बने रहे।
गौरतलब हो कि संतोष यादव इससे पूर्व बसपा में रहे और फिलहाल 2019 से भाजपा में शामिल हैं। इसके बावजूद उनके साथ ब्लाक प्रमुख चुनाव में सपा समर्थित युवाओं की बड़ी फौज नजर आती थी। जो संतोष के आगे-पीछे साइकिल चुनाव चिन्ह युक्त लाल गमछा लेकर काफी आक्रमकता के साथ चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे थे। चर्चा है कि उन्हीं युवाओं द्वारा अमारी के क्षेत्र पंचायत सदस्य मूराहू राम के अपहरण का प्रयास किया गया।
हालांकि संतोष यादव द्वारा लगभग आधा दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लेकर निवर्तमान ब्लाक प्रमुख पति सत्येंद्र सिंह मसाला पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक के यहां पेशी करवा दिया। उसके दूसरे दिन रघुनाथपुर भड़ेवर में मसाला सिंह व संतोष यादव के समर्थकों की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद जखनिया कस्बा से लगायत थाने तक मारपीट गाली-गलौज का क्रम चलता रहा। इस दौरान दोनों पक्षों के युवाओं द्वारा एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज धक्का-मुक्की चर्चा का विषय बना रहा।
सबसे बड़ी बात यह है कि भाजपा नेता के साथ सपा कार्यकर्ताओं की अति उत्साही हुजूम लोगों के गले नहीं उतर रहा था। ऐसे में सोम-मंगल को संतोष यादव के समर्थकों द्वारा मसाला सिंह के खिलाफ पंक्तियां जोड़कर एक गीत भी रिलीज कर दिया गया। इन सभी घटनाओं को देखते हुए सम्भव है कि कहीं ना कहीं सपा युवाओं की चर्चित फौज संतोष के कारगुजारी के ऊपर भारी पड़ता नजर आया। ऐसे में भाजपा द्वारा संतोष यादव के प्रत्याशी को दरकिनार कर इंदू देवी को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बना दिया।