Internet Down: पेटीएम, जोमैटो और डिज्नी हॉटस्टार जैसे कई प्रमुख हुए डाउन- जानें क्या है पूरा मामला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गुरुवार की शाम को पेटीएम, जोमैटो, डिज्नी हॉटस्टार, सोनी लिव और प्ले स्टेशन नेटवर्क जैसी कई इंटरनेट आधारित सेवाएं डाउन हो गईं। यह समस्या भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के सामने आई। अभी इसके पीछे की वजह का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। लेकिन, कहा जा रहा है कि ऐसा अकामाई वेब इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते हुआ है।
इंटनेट इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने वाली अकामाई टेक्नोलॉजीज ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने कहा कि हम सक्रिय रूप से इसकी जांच कर रहे हैं। इंटरनेट आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर के अनुसार समस्या गुरुवार रात करीब 8.55 बजे आई, जो पांच मिनट में ही बड़े स्तर पर पहुंच गई।
Update: Some Paytm services are affected due to global outage at Akamai.
— Paytm 😷 💉 (@Paytm) July 22, 2021
We are actively working towards a resolution.
पेटीएम ने एक ट्वीट में बताया कि अकामाई में वैश्विक आउटेज के चलते कुछ सेवाएं प्रभावित रहेंगी। हम इसके समाधान के लिए काम कर रहे हैं। वहीं, जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने एक ट्वीट में इसी कारण का हवाला देते हुए कहा कि हमारा एप डाउन है और हमारी टीम सभी ऑर्डर समय पर पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है।
Our app is down, due to a widespread Akamai outage. Our teams are working to ensure all orders placed are delivered asap. https://t.co/PyUrobu8aO
— zomato (@zomato) July 22, 2021