18 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में की गई वृद्धि और नहीं चलेंगी ये ट्रेनें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली. यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने व गुजरने वाली 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे व यात्रा के दौरान कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक 27 अगस्त, भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक 30 तक चलेगी। बांद्रा टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक 29, सहरसा-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक 31, बांद्रा टर्मिनस-पटना साप्ताहिक 30 अगस्त, पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक सितंबर, इंदौर-पटना स्पेशल 30 अगस्त, पटना-इंदौर स्पेशल एक सितंबर, इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल 28 अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
पटना-इंदौर साप्ताहिक 30, पुणे-दरभंगा साप्ताहिक 27 अक्टूबर तक, दरभंगा-पुणे साप्ताहिक 29 अक्टूबर तक, मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) नौ जुलाई, भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 12 जुलाई, मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल पांच, छह, आठ व 10 जुलाई को, समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल पांच, सात, आठ, दस व 12 तक विभिन्न स्टेशन होते हुए गंतव्य को जाएंगी।
मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल सात को, भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 10 को, उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक 25 सितंबर तक, न्यू जलपाईगुड़ी- उदयपुर साप्ताहिक 27 सितंबर, अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल एक अक्टूबर तक, सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल 30 अक्टूबर तक, बीकानेर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर तक, कोलकाता-बीकानेर स्पेशल एक अक्टूबर तक, टाटा-थावे विशेष गाड़ी 27 सितंबर तक चलेगी।
थावे-टाटा विशेष गाड़ी 29 सितंबर तक, टाटा-दानापुर विशेष गाड़ी 29. तक, दानापुर-टाटा विशेष गाड़ी 30 तक, पूर्णिया कोर्ट-हटिया विशेष गाड़ी 29 तक, हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी 28 तक, इस्लामपुर-हटिया विशेष गाड़ी 29 तक, हटिया-इस्लामपुर विशेष गाड़ी 28 सितंबर तक, सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो से 30 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा।
वहीं रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन पांच जुलाई से दो अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। इसलामपुर-नई दिल्ली स्पेशल 29 व नई दिल्ली- इसलामपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 सितंबर तक किया जाएगा।
नहीं चलेंगी ये ट्रेनें
पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के रास्ते भुवनेश्वर एवं नई दिल्ली के बीच चलायी जाने वाली भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दो, पांच, नौ व 12 को, नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल तीन, छह, दस व 13 को, भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन तीन व 10 को और नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन चार व 11 जुलाई को रद रहेगा।