Today Breaking News

Ghazipur: चोरों ने पूर्व मंत्री नारद राय की गाड़ी से रुपयों और कागजात की अटैची उड़ाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के सकलेनाबाद में सोमवार को चोरों ने समाजवादी पार्टी  के पूर्व मंत्री के वाहन से उस समय अटैची उड़ा दिया, जब उनका चालक वाहन का पहिया बदल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन जुट गई। चोरों की पहचान के लिए सीसी टीवी फुटेज को देखा। 

हुआ यूं कि समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री नारद राय अपनी फार्चूनर वाहन से वाराणसी से बलिया लौट रहे थे। इसी दौरान करीब छह बजे नगर के सकलेनाबाद में वाहन पंक्चर हो गया। इसकी वजह से चालक ने वाहन रोक दिया और पहिया बदलने में जुट गया। इस दौरान पूर्व मंत्री अपने लोगों के साथ पैदल इधर-उधर टहलने लगे। स्टेपनी बदलने के बाद जब चालक वाहन लेकर आया तो पूर्व मंत्री ने देखा कि वाहन में रखा अटैची गायब है। 


इसकी जानकारी होते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पूर्व मंत्री के कई परिचित भी वहां पहुंच गए। सूचना पर गोराबाजार चौकी प्रभारी सुनील तिवारी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ देख किसी कार्यवश आए नंदगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय भी रुक गए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के जीतने भी शोरूम थे, उसमें लगे सीसी टीवी कैमरा के फुटेज को देखा।

इसमें एक फुटेज में चेहरे पर मास्क लगाया एक लड़का अटैची लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। पीड़ित पूर्व मंत्री नारद राय बताया कि अटैची में 25 हजार नकदी के साथ ही जरूरी कागजात थे। कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वत हो गई है। चोरों-बदमाशों के दिलोदिमाग में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है। कानून व्यवस्था को कायम रखने में सरकार पूरी तरह से फेल है। 


लबे सड़क, उस स्थान पर, जहां कई दुकानों में सीसी टीवी कैमरा लगा है, उस स्थान से किसी के गाड़ी से अटैची गायब होना दुर्भाग्यपूर्ण है। यहां पर जिन दुकानदारों ने कैमरा लगाया है, वह सिर्फ दुकान के अंदर का नजारा देखने तक ही सीमित है, इन कैमरों के लैंश बाहर नजर नहीं रखते है। ऐसे में यदि बाहर कोई वारदात होती है तो वह कैमरा में कैद नहीं हो सकती। उधर इस घटना की लोगों में चर्चा होती रही।

'