Today Breaking News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गरीब रथ, ताज एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में बुकिंग शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने यात्री सेवाओं में विस्तार करते हुए और ट्रेनें शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत विभिन्न स्टेशनों के बीच 32 ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इनमें मुंबई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल भी शामिल है। नई ट्रेनों का संचालन 3 जुलाई से ही शुरू हो रहा है। फिर से शुरू होने वाली ट्रेनों में अकेले गरीबरथ एक्सप्रेस की संख्या 10 है, जो मूल रूप से बिहार, यूपी, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के स्टेशनों के बीच संचालित की जा रही हैं। खास बात ये है कि इन नई ट्रेनों के बारे में खुद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी साझा की है और ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी की है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 32 ट्रेनें शुरू करने की दी जानकारी

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार पर ट्विटर के जरिए कुछ और नई ट्रेनों के संचालन की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “यात्रियों के लिये परिवहन सुविधाओं में वृद्धि करते हुए रेलवे, गरीब रथ, ताज एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब, व मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस जैसी 32 रेल सेवायें शुरू करने जा रही है।” ये ट्रेनें देश के कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों के बीच चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस 3 जुलाई यानी शनिवार से ही शुरू हो गयी है। ये ट्रेनें आने वाले दो हफ्तों में बारी-बारी से शुरू होंगी।

 ये भी पढ़े: इन जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना, उमस से मिलेगी राहत

IRCTC: भारतीय रेलवे ने इन 50 ट्रेनों का संचालन आज से किया शुरू,देखें पूरी लिस्ट फिर से संचालित होने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट इस प्रकार है-

ट्रेन नंबर (04060): आनंद विहार टर्मिनल (20.55-बुध) से मुजफ्फरपुर जंक्शन- 7 जुलाई से ट्रेन नंबर (04059): मुजफ्फरपुर जंक्शन (15.15 शुक्र) से आनंद विहार टर्मिनल- 9 जुलाई से ट्रेन नंबर (04074): आनंद विहार टर्मिनल (20.20 शनिवार) से गया- 10 जुलाई से ट्रेन नंबर (04073): गया (19.35 रविवार) से आनंद विहार टर्मिनल- 11 जुलाई से ट्रेन नंबर (04688): अमृतसर (04.00 बुध, शनि, रवि) से सहरसा जंक्शन- 7 जुलाई से ट्रेन नंबर (04687): सहरसा जंक्शन (14.20 सोम, गुरु, रवि) से अमृतसर- 8 जुलाई से ट्रेन नंबर (04690): जम्मू तवी (23.20 रविवार)- काठगोदाम- 11 जुलाई से ट्रेन नंबर (04689): काठगोदाम (18.20 मंगलवार) से जम्मू तवी- 13 जुलाई से ट्रेन नंबर (04250): आनंद विहार टर्मिनल (18.15 सोम, शुक्र) से वाराणसी जंक्शन- 9 जुलाई से ट्रेन नंबर (04249): वाराणसी जंक्शन (19.30 मंगल, रवि) से आनंद विहार टर्मिनल- 8 जुलाई से.

'