Today Breaking News

गाजीपुर बिरनो ब्लाक पर सपा कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल, देर शाम लिया नामांकन पर्चा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सपा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बिरनो ब्लाक पर हंगामा कर शाम को 5.30 बजे नामांकन पत्र खरीदा। सपा के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव का कहना है कि बिरनो और रेवतीपुर ब्लाक पर सपा के प्रत्याशियों को पर्चा खरीदने से रोका गया। 

बिरनो ब्लाक पर सुबह 11 बजे से नामांकन पत्र के लिए लाइन में लगे क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) जितेश यादव को दोपहर 3 बजे तक पर्चा नहीं मिला। इसको लेकर सपा जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिरनो ब्लाक का घेराव किया।


बिरनो ब्लाक के बीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने सपा कार्यकर्ताओं के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और शाम 5.30 बजे जितेश यादव को पर्चा दिया गया। उन्होंने बताया कि तीन बजे के बाद नामांकन पत्र बिक्री नहीं करना था जिसके कारण जितेश और अन्य लोगों को बृहस्पतिवार की सुबह नामांकन पत्र खरीदने के लिए बुलाया गया था। लेकिन सपा के प दाधिकारी और कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। 

ये भी पढ़े: कब से चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें? पटना-डीडीयू रेल मार्ग पर पहले की सभी ट्रेनों के न चलने से हो रही परेशानी

जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के कहा कि सत्ता के सह पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पर्चा नहीं खरीदने दिया गया। यह लोकतंत्र की हत्या है। इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

'