Today Breaking News

कार धोते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ये बड़ी गलतियां? हो सकता है बड़ा नुकसान

गाजीपुर न्यूज़ टीम,नई दिल्ली. गाड़ी अगर साफ़ हो तो उसमे सफ़र करना और भी मजेदार बनता है। जबकि गंदी गाड़ी में न जानें कितने ही बैकटीरिया चिपके होते हैं जो जल्दी नज़र नहीं आते हैं, कार की साफ़-सफाई बेहद जरूरी है, लेकिन कई बार गलत तरीके से कार धोते समय अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो नुकसानदायक साबित होती हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि कार धोते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये।

CAR WASHING TIPS

सबसे पहले धूल-मिट्टी हटा लें

सबसे पहले कार पर लगी धूल मिट्टी को किसी सूखे कपड़े से हल्के हाथों से हटा लें, याद रहे इसके लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल बिलकुल न करें वरना पेंट पर खरोच आ सकती है।


वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल न करें

अक्सर लोग अपनी कार को वॉशिंग पाउडर या वॉशिंग सोप से वॉश करते हैं, जबकि ऐसा बिकुल नहीं करना चाहिये, क्योंकि ऐसा करने से गाड़ी के पेंट को काफी नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए हमेशा  कारों के लिए बनाए गए खास शैम्पू का ही इस्तेमाल करें


पेंट पर जोर से रगड़ कर सफाई करने से बचें

कार धोते समय जोर से सफाई करने से बचें। खासकर गाड़ी के पेंट पर ऐसा बिलकुल न करें, वरना पेंट को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए सफाई करते समय स्पंज का इस्तेमाल ठीक रहता है। स्पंज को को हल्के हाथों से इस्तेमाल करें।


पानी डालने का सही तरीका

पानी से कार धोते समय पानी की धार को सबसे पहले कार के ऊपर मारे ताकि धूल-मिट्टी  नीचे बह जाए।इसके बाद पानी की धार को नीचे की तरफ ले जाएं ताकि गंदगी निकल जाए ऐसा करने से पानी की बचत होगी, और आपका काम जल्दी हो जायेगा।इसके बाद किसी साफ़ कपड़े से पूरी कार को साफ़ कर लें। थोड़ी देर बाद गाड़ी को किसी अच्छी पॉलिश से चमका सकते हैं।  गाड़ी की चमक बरकरार रखने के लिए हर 3 महीने में एक बार पॉलिशिंग जरूरी करनी चाहिये।

'