Today Breaking News

Ghazipur: हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक कला संकाय के अग्रेंजी विषय की परीक्षा संपन्न

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक कला संकाय के अग्रेंजी विषय के शिक्षार्थियों की परीक्षा महाविद्यालय केंद्र पर सम्पन्न हुई। बीए द्वितीय वर्ष अंग्रेजी के पंजीकृत 144 के सापेक्ष 139 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष डा. शरद कुमार के निर्देशन में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। इस परीक्षा में पांच सहायक केंद्राध्यक्ष डा. विमला देवी, डा. शशिनाथ सिंह, डा. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डा. अरुण कुमार एवं डा. संजय कुमार सिंह को सहायक केंद्राध्यक्ष एवं मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह आंतरिक उड़ाका दल की भूमिका का निर्वहन कर किया। 


कक्ष निरीक्षक की भूमिका में डा. अंगद प्रसाद तिवारी, डा. संजय कुमार राय, डा. प्रदीप कुमार, रामलखन यादव, विपिन कुमार एवं अखिलेश कुमार जायसवाल की ड्यूटी लगाई गई थी। उचित सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठाया गया। कोविड गाइड के अनुरूप तैयारियां पूर्ण कर परीक्षा सम्पन्न कराई गई।

'