बनारस एयरपोर्ट से जाना था मुंबई, आजमगढ़ में ही कार ट्रैक्टर से टकराई और चली गई जान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले से होकर वाराणसी जाने वाले फोरलेन मार्ग पर देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर गांव के समीप स्विफ्ट डिजायर कार व ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। वहीं हादसे में दो वर्ष का बच्चा बाल-बाल बच गया।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर गांव के समीप गुरुवार दोपहर 12.30 बजे दिन में आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जा रही स्विफ्ट डिजायर कार में आजमगढ़ की तरफ जा रहा ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ओम प्रकाश मौर्या (58) पुत्र स्वर्गीय किशोर, प्रवेश मौर्या (25) पुत्र ओमप्रकाश मौर्या, पूजा मौर्या (26) पत्नी प्रवीन मौर्या, अनय मौर्या (02) पुत्र प्रवीन मौर्या निवासी दरौरा देवखरी थाना सिधारी आजमगढ व पंकज मौर्या (30) पुत्र राजमती मौर्या निवासी नई कालोनी पल्हनी थाना सिधारी जिला आजमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने ओमप्रकाश मौर्या (58) मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल प्रवेश मौर्या, पूजा मौर्या, पंकज मौर्या को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे में अनय मौर्या (2) वर्ष बाल-बाल बच गया।
परिजनों के अनुसार मृतक ओमप्रकाश मौर्य अपने बेटे की पत्नी को बाबतपुर छोड़ने के लिए ले जा रहे थे। इन लोगों की मुंबई के लिए फ्लाइट दोपहर बाद करीब तीन बजे थी। इनकी गाड़ी में चार बैग था और दो अटैची थी।इसके अलावा अन्य सामान था जो पुलिस के कब्जे में है। पुलिस के अनुसार मृतक आजमगढ़ में ट्रेजरी बाबू थेे।वहीं हादसे के दौरान मौके पर एक सिपाही एक होमगार्ड मौजूद थे। किसी तरह से जनता के सहयोग से गाड़ी इधर-उधर करके मार्ग खाली कराया गया और सभी को अस्पताल भेजा गया।