Today Breaking News

मानव तस्करी की सूचना पर GRP ने ट्रेन में मारा छापा, नौ बच्चों संग मौलाना को उतारा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, इटावा. मानव तस्करी की सूचना पर रविवार शाम रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने कानपुर से आने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में छापा मारा नौ बच्चों को एक मौलाना के साथ उतार लिया। दो समूहो में बच्चे मिले। एक ग्रुप में एक मौलाना के साथ पांच बच्चे और दूसरेस ग्रुप में दो युवकों के साथ चार बच्चे यात्रा करते मिले। 

परिवारीजनों ने वीडियो कॉल पर बताया कि पांच बच्चे अहमदाबाद में मदरसे में पढ़ते हैं जबकि शेष दिल्ली में काम करते हैं। फिलहाल जीआरपी इन्हें थाने में रोकर पूछताछ कर रही है। टूंडला कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि कानपुर से आ रही नार्थ ईस्ट एक्स्प्रेस में बच्चों को कुछ लोग ले जा रहे हैं।


ट्रेन के स्टेशन पर आते ही जीआरपी प्रभारी शमशाद अहमद, एसएसआई सुभाष तोमर, एसआई जगत सिंह ने जवानों के साथ ट्रेन चेक की तो स्लीपर क्लास की एस वन बोगी में पांच बच्चे मौलाना संजर के साथ मिले जबकि इसी बोगी से चार और बच्चे दो युवकों के साथ मिले। मौलाना ने बताया कि वह अहमदाबाद में मदरसे में पढ़ाते हैं और ये बच्चे वहीं पढ़ते हैं। सभी बच्चे मुगरिया कटिहार बिहार के रहने वाले थे। जीआरपी इंसपेक्टर ने बच्चों के परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की तो उन लोगों ने भी बच्चों को पढ़ने के लिए मौलाना के साथ भेजने की जानकारी दी। उधर, दो युवकों के साथ मिले चार बच्चों के परिजनों ने भी बताया कि बच्चों को दिल्ली में नौकरी करने के लिए भेजा है।

'