Ghazipur: जंगीपुर से शुरू होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, गाजीपुर से मांझीघाट तक बनेगा ग्रीन फील्ड
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले से मांझीघाट बिहार तक बनने वाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे जंगीपुर से होकर गुजरेगा और मुहम्मदाबाद होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को क्रास करेगा। जिले के दो तहसील सदर और मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले भूमि अधिग्रहण का कार्य भी शुरू हो गया है, जो अक्टूबर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। करीब 118 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे के लिए पांच हजार रुपये का आवंटन किया गया है। यह एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ ही बिहार के रिविलगंज बाइपास से जुड़ेगा।
वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से जंगीपुर के पास इस एक्सप्रेस-वे को जोड़ा जाएगा। यहीं से यह एक्सप्रेस-वे शुरू होगा। कार्य पूरा होने के बाद इसे ही एनएच-31 घोषित कर दिया जाएगा। जंगीपुर से करीब 14 किमी आगे इसे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से इसे जोड़ दिया जाएगा। भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू भी हो गई है। आगामी सितम्बर माह में टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही दिसम्बर में कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
2025 तक एक्सप्रेस-वे के पूर्ण करने का लक्ष्य है। हाइवे के दोनों तरफ पेड़-पौधो की हरियाली होगी, इससे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से पूर्वांचल के साथ ही बिहार को भी काफी लाभ मिलेगा। इस एक्सप्रेस-वे को पकड़ने के बाद वाराणसी-गोरखपुर के साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को भी आसानी से पकड़ा जा सकेगा। एनएचएआइ के अधिकारियों के मुताबिक 2022 से पूर्व भूमि अधिग्रहण और निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। आगामी दिसम्बर माह तक कार्य शुरू हो जाएगा।
बोले अधिकारी : गाजीपुर से मांझीघाट तक बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को वाराणसी-गोरखुपर से राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे भी जाेड़ा जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे गाजीपुर के सदर और मुहम्मदाबाद तहसील से होगा बलिया और उससे आगे जाएगा। - पंकज पवार, पीडी एनएचएआइ।