Today Breaking News

Ghazipur: राजकीय मेडिकल कालेज का PM मोदी करेंगे लोकार्पण, DM ने किया निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर के छावनी लाइन के पास नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कालेज का वर्चुअल लोकार्पण पीएम मोदी सिद्धार्थनगर से 30 जुलाई को करेंगे। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी एमपी सिंह ने नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राजकीय मेडिकल कालेज के वर्चुअल लोकार्पण के लिए गठित कमेटी द्वारा मंच निर्माण से लेकर उसके सजावट, प्रवेश व निकास द्वार, बैनर एंव अन्य कार्यों को देखते आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।


जिलाधिकारी ने संबंधितों से कहा कि वर्चुअल लोकार्पण के दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का पालन अवश्य कराया जाए। गौरतलब है कि जनपद एवं आस पास के जनपदों के बेहतर चिकित्सा एवं उपचार की सुविधा के साथ-साथ डाक्टरों को तैयार करने के लिए जिले में करीब चार वर्ष पूर्व शहर के आरटीआई मैदान में राजकीय मेडिकल कालेज की नींव पड़ी। 220 करोड़ की लागत से 25 एकड़ में भवन निर्माण कार्य शुरू हुआ था। राजकीय मेडिकल कालेज का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि फर्नीचर आदि का 10 प्रतिशत कार्य शेष है। इसे पूरा करने में कार्यदायी संस्था जुटी हुई है।

सीएमओ कार्यालय के परिसर में बन रहे 300 बेड के राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल में ओपीडी संचालन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राजकीय मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्ष एवं जूनियर डाक्टर ओपीडी का संचालन करेंगे। इससे आमजन को चिकित्सकीय सुविधा का लाभ आसानी से मिल सकेगा। डीएम के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा. राजेश सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डीपी सिन्हा/केके वर्मा, डीआईओएनआईसी अखिलेश जायसवाल, अधीशासी अभियंता विद्युत, नगर पालिका ईओ एंव अन्य अधिकरी-कर्मचारी उपस्थित थे।


'