Today Breaking News

Gold Price Today: सोने के भाव में गिरावट जारी, अब इतने रुपये पर आया 22 कैरेट गोल्ड का रेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट जारी है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 235 रुपये गिरकर 46773 रुपये पर खुली और 255 रुपये गिरकर 46753 पर बंद हुई। वहीं चांदी 59 रुपये कमजोर होकर 67747 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से खुली बाद में 26 रुपये चढ़कर 67832 पर बंद हुई। बता दें अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रुख में बदलाव के कारण नवंबर 2016 के बाद से सोने की कीमतों के लिहाज से यह महीना काफी खराब रहा। बुधवार 12:31 बजे तक हाजिर सोना 1,761.80 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था। अमेरिकी सोना वायदा 0.1% गिरकर 1,761.80 डॉलर पर आ गया।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 264 रुपये सस्ता

वैश्विक बाजार में पर सोने में गिरावट के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 264 रुपये की नरमी के साथ 45,783 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,047 पर बंद हुआ था।  चांदी की भी 60 रुपये की गिरावट के साथ 67,472 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 67,532 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,755 डॉलर प्रति औंस पर नरम चल रहा था, जबकि चांदी 25.80 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''बुधवार को सोने में गिरावट जारी रही। डॉलर के मजबूत होने से सोने में बिकवाली का रुख रहा।


 इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 46566 रुपये रह गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 42826 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। गोल्ड ज्वेलरी में सबसे ज्यादा काम आने वाला 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 35065 रुपये पर आ गया है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 30 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...

धातु30 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)29 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)4675347008-255
Gold 995 (23 कैरेट)4656646820-254
Gold 916 (22 कैरेट)4282643059-233
Gold 750 (18 कैरेट)3506535256-191
Gold 585 ( 14 कैरेट)2735127500-149
Silver 99967832 Rs/Kg67806 Rs/Kg26 Rs/Kg

विश्लेषकों का कहना है कि एमसीएक्स सोने को लगभग ₹46,000 का समर्थन है, जबकि ₹47600 पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस महीने अब तक सोना करीब 2700 रुपये गिर चुका है। और पिछले साल के उच्चतम ₹56,200 से, कीमती धातु लगभग ₹10,000 प्रति 10 ग्राम नीचे है।


IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है.

'