Today Breaking News

Ghazipur: कोरोना टीका लगवाने को सुबह से सेंटरों पर लगा रहा रेला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वैक्सीनेशन सेंटर पर धीमे नेटवर्क से बवाल की स्थिति बन रही है। अनौनी, खानपुर, नायकडीह में कोविड वैक्सीन लगवाने आए लोग देर होने पर हंगामा काट रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में घूमने वाले वैक्सिनेशन मोबाइल टीम के टीकाकरण का काम बंद कर दिए जाने से सभी लोग अपने नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटरों पर सुबह आठ बजे से ही लाइन में लग जा रहे हैं। चिकित्सीय कर्मचारियों की कमी और धीमा नेटवर्क से लोगों के पंजीयन कार्य में व्यवधान आ रहा है।

डा. प्रकाश पांडेय, डा. पंकज सिंह, डा. वीपी राय बताते हैं कि खुद ही लोगों के कार्ड चेक करना, पंजीयन करना, ओटीपी डालना और क्रमवार रजिस्टर में सूचीबद्ध करने के बाद वैक्सीन लगाना काफी मुश्किल हो रहा है। स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों व नर्सों को अपने निजी मोबाइल के नेटवर्क से लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। वैक्सीनेशन केंद्र पर दूसरा डोज लगवाने वालों को वरीयता देने पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जा रहा है। जिला मुख्यालय में वैक्सीन की कमी के चलते सभी सेंटरों पर काफी कम संख्या में वैक्सीन आ रही है और लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।


जमानियां : स्टेशन बाजार स्थित उप नगर पालिका कार्यालय पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगा कर 120 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।


नंदगंज : स्थानीय नवीन प्राथमिक स्वास्थ टीकाकरण केंद्र पर सोमवार को 150 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। सुबह आठ बजे से ही टीका लगवाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी। उपलब्ध टीका से अधिक संख्या में लोग टीकाकरण के केंद्र पर जमा हो गए। टीका खत्म हो जाने से लगभग 100 लोग निराश लौट गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पंकज ने बताया कि 18 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए केंद्र पर आठ बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाता है। रजिस्ट्रेशन उतना ही किया जाता है जितना डोज उपलब्ध रहता है। 


डा. एसके सरोज प्रभारी चिकित्साधिकारी देवकली ने बताया कि अगली बार लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रत्येक टीकाकरण के दिन 200 कोविशील्ड का टीका नंदगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराया जाएगा। टीका उपलब्ध होने पर प्रतिदिन लगाया जाएगा।

 
 '