Today Breaking News

Ghazipur: स्पीड पोस्ट से मतदाता के घर भेंजे जायेगे वोटर कार्ड- जिलाधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश विधान सभा निर्वाचन 2022 हेतु तैयारियो के सम्बन्ध में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिनांक 17.07.2021 को विडियों क्रॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से दिये गये निर्देशो के अुनपालन में आज दिनांक 19.07.2021 को जिलाधिकारी एम. पी. सिंह की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दिये गये निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया। अधिकारी विधान सभा चुनाव 2022 को स्वतन्त्र ,निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रतिबद्ध रहेगे तथा बिलकुल निष्पक्ष होकर  विधान सभा निर्वाचन 2022 सम्पन्न करायेगे। 


उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया कि अपने विधान सभा एरिया के अन्तर्गत नजदीक डाकघर की मैपिंग करा लिया जाये ताकि अब जो भी मतदाता पहचान वितरित होगा वह स्पीड पोस्ट के माध्यम से वितरित होगा। इसके अतिरिक्त जिले का एक ऐसा मैप बनाया जाये जो जनपद से सटे राज्य से विधान सभा एंव उनके बार्डर से सटे गॉव भी प्रदर्शित हो। उन्होने जेण्डर रेशियों पर ध्यान देते हुए 18 से 30 वर्ष के बच्चो के नाम काफी कम मात्रा में बढे है तथा महिला मतदाताओं की संख्या कम होने पर सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने विधानसभा में इसका आकलन करते हुए महिला व पुरूष मतदाता के अन्तर को दूर करने हेतु निर्देश दिया। 


यंग वोटर 18 से 19 वर्ष के नाम बी एल ओ, स्वीप, के माध्यम से तथा गॉव की ए एन एम , सखी सहायिकाओ द्वार घर-घर सर्वे कराकर नाम बढाये जाने का निर्देश दिया। उन्होने बताया कि कोविड-महामारी को देखते हुए पूर्व में मतगणना स्थल पर 14 टेबल के सापेक्ष 07 टेबल ही लगाये जायेगे तथा लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर से मैप तैयार कराकर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से स्ट्रांग रूम एंव काउण्टिंग स्थल का निरीक्षण कर सर्टिफिकेट दिनांक 22.07.2021 तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि  अब 1000 व 1200 वोटर के अनुसार बूथ बनाये जायेगे जिसका आंकलन तथा बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण पूर्व मे ही कर लिया जाये। 


जनपद में दिव्यांग मतदाताओ की सही ढंग से चिन्हांकन कर चिन्हित दिव्यांग मतदाताओं की सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होने लोक सभा चुनाव के दौरान कितने हल्के एवं भारी वाहनो तथा कर्मचारी लगाये गये थे की स्केल के अनुसार सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

'