Ghazipur: समाजवादी के बड़े नेताओं के चलते हार रही है पार्टी- सपा जि. पं. सदस्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर समाजवादी पार्टी के 19 जिला पंचायत सदस्य मतदान करने के बाद सीधे सरजू पांडेय पार्क पहुंचे और जिला संगठन व जिले के बड़े सपा के परोधा नेताओं पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
कमलेश यादव, रणजीत यादव, आलोक, आकाश के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्यों ने पत्रकारों को बताया कि जिला संगठन के मनमाने रवैये के चलते प्रत्याशी का ठीक से चयन नही किया गया और बड़े नेताओं ने अपने-अपने हिसाब से गुणा-गणित किया जिसके चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान के बावजूद आज समाजवादी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हार रही है। जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव ने बताया कि प्रशासन के उत्पीड़न के बावजूद भी हम सभी जिला पंचायत सदस्य एकजुट होकर मतदान कर रहे हैं लेकिन सपा के मठाधीशों के चलते पार्टी यह चुनाव हार रही है यह बड़ी दुख की बात है।