Ghazipur: ताड़ीघाट-मऊ नई रेल लाइन पर ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए जल्द शुरू होगा रेलवे स्टेशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट-मऊ नई रेल लाइन पर गाड़ियों के सुरक्षित परिचालन के लिए रेल सह रोड ब्रिज के करीब ऊपर एक स्टेशन जल्द ही काम में आएगा। इस स्टेशन पर यात्री प्लेटफार्म नहीं होंगे, सिर्फ स्टेशन मास्टर की तैनाती की जाएगी। इसी स्टेशन से सिग्नल मिलने के बाद ट्रेन आगे रवाना होंगे। इस पर कार्य तेजी से चल रहा है।
प्रथम चरण में सोनवल से सिटी रेलवे स्टेशन तक का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इसमें गंगा में रेल सह रोड ब्रिज भी बन रहा है। नगर कोतवाली के रजागंज के पास वाई कनेक्शन होगा। यहां से एक ट्रेन गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन व दूसरी गाजीपुर घाट की तरफ जाएगी। इसके कारण सुरक्षा को लेकर अधिकारी काफी चितित थे। इसी कारण रेल सह रोड ब्रिज के ठीक पास ब्रिज पर ही एक स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया। इसका नाम ब्लाक हट स्टेशन है। यहां यात्री नहीं जाएंगे। सिर्फ एक स्टेशन मास्टर होंगे।
गाजीपुर घाट और गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर अगर कोई ट्रेन आएगी तो यहां बैठे स्टेशन मास्टर उसे लाइन क्लियर होने का सिग्नल देंगे, उसके बाद ट्रेन आगे रवाना होगी। इसी तरह ताड़ीघाट आकर भी ट्रेनें रुक जाएंगी और ब्लाक हट स्टेशन से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ट्रेन आगे रवाना होगी। इस स्टेशन का निर्माण ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था आरवीएनएल (रेलवे विकास निगम लिमिटेड) ने स्टेशन निर्माण की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है।
रजागंज के पास वाई कनेक्शन होने के कारण गाड़ियों के सुरक्षित परिचालन के लिए स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। यहां कोई यात्री प्लेटफार्म नहीं होगा, सिर्फ स्टेशन मास्टर की तैनाती होगी। यहीं से दोनों तरफ से चलने वाली ट्रेनों को सिग्नल मिलेगा, उसके बाद ट्रेन आगे रवाना होगी।- सत्यम कुमार, परियोजना निदेशक-आरवीएनएल।