Today Breaking News

Ghazipur: कोविड वैक्सीन सेंटर पर भगदड़, पुलिस ने संभाली स्थिति, कई लोग बिना टीका लगवाए ही लौटे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वैक्सीन लगवाने के लिए प्रतिदिन सभी केंद्रों पर भीड़ लग रही है। स्वास्थ्य सुविधाएं न होने के चलते आए दिन बवाल हो रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र बेटाबर पर भीड़ ने एक दूसरे को धकेलना शुरू कर दिया। इसके चलते भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने स्थिति संभाली। इसके अलावा कई केंद्रों पर देर से वैक्सीन पहुंची। वहीं कई लोग बिना टीका लगवाए ही लौट गए।

मलसा : नया स्वास्थ्य केंद्र बेटाबर पर सुबह वैक्सीन लगवाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही कई लोग गेट के अंदर घुस गए और धक्का-मुक्की करने लगे। इसके चलते भगदड़ की स्थिति हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने दीवार के किनारे खड़ा होकर खुद को किसी तरह भीड़ के धक्के से बचाया। इसी बीच स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अजीत सत्यदेव सिंह ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सभी लोगों को शांत कराकर कतार में खड़ा कराया। इसके बाद वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया शुरू हुई। केंद्र के प्रभारी डा. अजीत सत्यदेव सिंह ने बताया कि अन्य केंद्रों पर वैक्सीन न लगने के कारण यहां पर भीड़ लग रही है। दोपहर तीन बजे तक करीब 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।


भांवरकोल : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भांवरकोल के अलावा पीएचसी सुखडेहरा व वीरपुर पर टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ रही। वैक्सीन लगवाने की होड़ में शारीरिक दूरी का भी ध्यान किसी को नहीं था। पीएचसी वीरपुर पर 100 व सुखडेहरा पर 260 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखडेहरा पर व्यवस्था में सहयोग के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।


दोपहर बाद बिना टीकाकरण लोग लौटे

मुहम्मदाबाद : नगर स्थित ट्रामा सेंटर सहित सीएचसी से जुड़े पीएचसी व अन्य टीकाकरण केंद्रों पर शुक्रवार को 700 लोगों का टीकाकरण हुआ। ट्रामा सेंटर पर दोपहर में ही वैक्सीन समाप्त होने से काफी संख्या में लोग लौट गए। सीएचसी अधीक्षक डा.आशीष राय ने बताया कि शनिवार को वैक्सीन उपलब्ध रहने पर टीकाकरण होगा।


वैक्सीन आने में विलंब होने पर हो हल्ला

दुल्लहपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मागतपुर पर वैक्सीन आने में विलंब होने पर दूरदराज से आए लोगों ने हो हल्ला किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें समझाकर-बुझाकर शांत कराया। उनका कहना था कि प्रतिदिन टीकाकरण देर से शुरू होता है। वैक्सीन समय से नहीं आती है। शुक्रवार को दोपहर एक बजे वैक्सीन आने पर 1.30 बजे टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ। सुबह से ही केंद्र पर लोगों की भीड़ लगी थी। आनलाइन कराकर टीकाकरण के लिए आए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनियां के चिकित्सा अधीक्षक डा. योगेंद्र यादव ने बताया कि जिले से ही वैक्सीन देर से आती है। इसके चलते केंद्रों पर वैक्सीन भेजने में विलंब होता है।

'