गाजीपुर सदर कोतवाली पुलिस ने पाक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर रात नगर के बड़ीबाग तिराहा के पास से पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद किया। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
सदर कोतवाल विमल मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रही है। इसी के मद्देनजर रात में गोराबाजार चौकी प्रभारी सुनील तिवारी के साथ लंका तिराहा के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच करीब साढ़े नौ बजे मुखबिर से सूचना मिली कि पाक्सो एक्ट मुकदमा संबंधित अभियुक्त बड़ीबाग तिराहा पर मौजूद है और कही भागने के लिए साधन की तलाश कर रहा है।
इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। पास पहुंचने पर जैसे ही अभियुक्त की नजर पड़ी, वह भागने चाहा, लेकिन घेरेबंदी कर दबोच लिया गया। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्त में आया व्यक्ति सदर कोतवाली क्षेत्र के गोड़ा देहाती निवासी बाबी देवल है।
24 घंटे के अंदर इसकी गिरफ्तारी अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। इसके विरुद्ध पाक्सो एक्ट से संबंधित मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल अरुन कुमार यादव, कांस्टेबल विकास तिवारी और कांस्टेबल गोविंद सिंह शामिल थे।